A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कार्तिक आर्यन ने शेयर की 'कोरोना सेल्फी', बोले - मेरा लॉकडाउन हुआ, तुम्हारा नाइट कर्फ्यू तो हो!

कार्तिक आर्यन ने शेयर की 'कोरोना सेल्फी', बोले - मेरा लॉकडाउन हुआ, तुम्हारा नाइट कर्फ्यू तो हो!

अभिनेता कार्तिक आर्यन कोरोना संक्रमित हैं और खुद को एहतियातन क्वारंटीन में रखे हुए हैं। अभिनेता ने हाल ही में एक सेल्फी शेयर की है, जिसे वह कोरोना सेल्फी बता रहे है।

kartik aaryan - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/KARTIK AARYAN कार्तिक आर्यन ने क्वारंटीन के दौरान अपनी 'कोरोना सेल्फी' शेयर की है।

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन कोरोना संक्रमित हैं और खुद को एहतियातन क्वारंटीन में रखे हुए हैं। अभिनेता ने हाल ही में एक सेल्फी शेयर की है, जिसे वह कोरोना सेल्फी बता रहे है। इस सेल्फी के कैप्शन में कार्तिक ने लिखा, ''मेरा लॉकडाउन तो हो गया, तुम्हारा नाइट कर्फ्यू तो हो!''

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। 

कार्तिक आर्यन 22 मार्च सोमवार को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी थी। इंस्टा पर पोस्ट करते हुए कार्तिक ने लिखा-"पॉजिटिव हो गया दुआ करो"। अभिनेता ने प्लस साइन वाले फोटो के साथ अपने आधिकारिक इंस्टा अकांट पर ये पोस्ट किया था। 

आमिर खान की बेटी इरा ने निकाली वैकेंसी, 25 लोगों की जरूरत, इतनी होगी महीने की सैलरी

अभिनेता के इस पोस्ट के बाद फैंस लगातार उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने लगे। एक फैन ने पोस्ट करते हुए लिखा-'जल्द ठीक हो जाओ।' वहीं दूसरे ने लिखा-'तुम जल्द ही ठीक हो जाओगे, अपना ख्याल रखो और आराम करो।' इसी तरह से कई फैंस ने कार्तिक के ठीक होने की कामना की। 

कार्तिक आर्यन को हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में देखा गया था। इसके अलावा वो अपनी आने वाली फिल्म 'भूल भुलैया 2' के लिए अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ शूटिंग करते भी नजर आए थे। पिछते सप्ताह कार्तिक ने कियारा,तब्बू और फिल्म के डायरेक्टर अनीस बाजमी के साथ तस्वीर भी शेयर की थी। 

प्रीति जिंटा ने कोरोना वायरस का बढ़ता आंकड़ा देख किया ये पोस्ट, हर किसी का खींच रहा ध्यान

वर्क फ्रंट की बात करें तो 'भूल भुलैया 2' के अलावा कार्तिक 'धमाका' फिल्म में भी नजर आएंगे। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस फिल्म में अभिनेता एक न्यूज एंकर का किरदार निभाते दिखाई देंगे, जो एक बम विस्फोट की स्टोरी कवर करता है। फिल्म के डायरेक्टर राम माधवनी हैं। 

इससे पहले बॉलीवुड के कई बड़े सितारे जैसे रणबीर कपूर, नीतू कपूर, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और अर्जुन कपूर भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं मार्च 2020 में कनिका कपूर ऐसी पहली बॉलीवुड सेलिब्रिटी रहीं थी जिन्हें कोरोना वायरस हुआ। 

Latest Bollywood News