A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'जब हैरी मेट सेजल' पर शाहरुख खान ने कहा- वह पूरी तरह फ्लॉप थी, मैंने लोगों को निराश किया

'जब हैरी मेट सेजल' पर शाहरुख खान ने कहा- वह पूरी तरह फ्लॉप थी, मैंने लोगों को निराश किया

'जब हैरी मेट सेजल' के फ्लॉप होने पर शाहरुख खान ने कहा कि इस फिल्म से उन्होंने लोगों को निराश किया है।

Shah Rukh Khan and Anushka Sharma in Jab Harry Met Sejal- India TV Hindi Shah Rukh Khan and Anushka Sharma in Jab Harry Met Sejal

शाहरुख खान फिलहाल अपनी फिल्म 'ज़ीरो' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए वह एक्साइटेड हैं, लेकिन उन्हें इस बात का दुख जरूर है कि पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' फ्लॉप हो गई थी।

टेलिग्राफ इंडिया से बात करते हुए शाहरुख ने कहा- ''मैंने 'जब हैरी मेट सेजल' से लोगों को निराश किया, जो बहुत बड़ी फ्लॉप थी, लेकिन मैं कभी किसी को निराश नहीं करना चाहता। मुझे सिर्फ यह अच्छा लगा था कि फिल्म में कोई कहानी नहीं थी, सिर्फ एक रिंग के चक्कर में थे दो लोग...खींचे चले जाते हैं। वह स्लाइस ऑफ लाइफ थी। एक बार मैं किसी डायरेक्टर से मिला, जिन्होंने 'स्लाइस ऑफ लाइफ' शब्द का प्रयोग किया था, लेकिन मैंने तब तहा- नहीं, पूरा पम्पकिन दो मुझे इस बार।''

'जब हैरी मेट सेजल' 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा थीं। इसे इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था। फिल्म भारत और विदेश में बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख ने डिस्ट्रीब्यूटर्स को पैसे लौटाए थे।

शाहरुख ने कुछ दिनों पहले आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के फ्लॉप होने पर भी निराशा जताई थी। उन्होंने कहा था कि यह दिल तोड़ देने वाला है।

''मैं कुछ कहना चाहूंगा। यह थोड़ा पर्सनल है और मुझे नहीं पता कि यह सही है या गलत। इससे मुझे बहुत दुख पहुंचा है और इसलिए मैं शेयर करना चाहता हूं। जो मेरे साथ हुआ, उससे मुझे उतना बुरा नहीं लगा था, लेकिन इस बार मुझे लगा है।''

''कुछ लोग हैं, जिन्होंने सालों से सिनेमा को ऊपर पहुंचाया है। फिल्म अच्छी हो सकती है और बुरी भी। कोई यह दावा नहीं कर सकता कि मैंने दुनिया की सबसे अच्छी फिल्म बनाई है। मिस्टर बच्चन और आमिर ने सिनेमा में अपना लगातार योगदान दिया है।''

''पिछले 10 साल में भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा योगदान आमिर और अमित जी ने दिया है। अब उनकी कोई फिल्म (ठग्स ऑफ हिंदोस्तान) आपके अपेक्षित स्तर पर नहीं पहुंच पाई तो क्या उनसे वह छिन जाएगा जो उन्होंने सिनेमा के लिए किया है। मेरे ख्याल से कुछ लोग बहुत कठोर रहे हैं। यह दिल तोड़ देने वाला है। वह सभी बहुत अच्छे आर्टिस्ट हैं, वह वापसी करेंगे।''

Also Read:

'रेस 3' से भी बड़ी डिजास्टर साबित हुई आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'

प्रियंका चोपड़ा की शादी से जुड़ी कौन सी बात से भड़क गई परिणीति चोपड़ा, इस तरह दिया जवाब

करोड़ों में है दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की स्टनिंग इंगेजमेंट रिंग

 

Latest Bollywood News