A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ट्रैक्टर परेड की हिंसा को लेकर तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर सहित अन्य सेलेब्स ने किया रिएक्ट

ट्रैक्टर परेड की हिंसा को लेकर तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर सहित अन्य सेलेब्स ने किया रिएक्ट

किसान आंदोलन की रैली में इस तरह के बवाल को लेकर बॉलीवुड हस्तियों ने भी दिख जताया। तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर से लेकर टीवी सेलेब्स से भी रिऐक्ट किया।

 ट्रैक्टर परेड की हिंसा को लेकर तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर सहित अन्य सेलेब्स ने किया रिएक्ट- India TV Hindi Image Source : INSTA/REALLYSWARA/TAAPSEE  ट्रैक्टर परेड की हिंसा को लेकर तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर सहित अन्य सेलेब्स ने किया रिएक्ट

गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान काफी हिंसा और बवाल हुआ। जिसे देखकर पूरा देश कआहत हुआ। किसान आंदोलन की रैली में इस तरह के बवाल को लेकर बॉलीवुड हस्तियों ने भी दिख जताया। तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर से लेकर टीवी सेलेब्स से भी रिऐक्ट किया।

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट करके कहा, लाल किले पर तिरंगा के अलावा कुछ भी फहराना सही नहीं है। कोई धर्म नहीं है। जो लोग इस कृत्य का बचाव करेंगे, जब कोई दूसरे रंग का झंडा यहां फहराएगा तो वह क्या कह पाएंगे!'

ट्रैक्टर रैली हिंसा के बाद आया सनी देओल का बयान, कहा- दीप सिद्धू से कोई संबंध नहीं है

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत जिन्होंने शुरुआत से ही किसान विरोध पर अपनी राय को व्यक्त करती रहती हैं वहीं ट्रैक्टर रैली को लेकर उन्होंने कई ट्वीट किए।  इसके साथ ही एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, "हम आज दुनिया के सामने एक मजाक बन गए हैं। हमारे पास कोई प्रतिष्ठा नहीं बची है। हमें परवाह नहीं है कि अगर किसी दूसरे देश के प्रधानमंत्री हमारे मेहमान हैं, तो हम उनके सामने नग्न बैठ सकते हैं। अगर यह चलता है, तो इस देश में कोई प्रगति नहीं होगी। जो कोई भी इस तथाकथित किसान विरोध का समर्थन करता है उसे जेल जाना चाहिए। उन्होंने हमारे देश, उसकी सरकार और सुप्रीम कोर्ट को मजाक में बदल दिया है।'

Video: सिद्धार्थ शुक्ला ने अनोखे अंदाज में किया शहनाज गिल को बर्थडे विश, दोस्त के साथ मिलकर स्विमिंग पूल में फेंका

Image Source : twitter/taapsee ट्रैक्टर परेड की हिंसा को लेकर तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर सहित अन्य सेलेब्स ने किया रिएक्ट

तापसी पन्नू ने लिखा, 'मेरी टाइमलाइन पर बैक टू बैक ये 2 समाचार आइटम हमारे देश में मामलों की स्थिति के बारे में बहुत कुछ बताते हैं।'

सिंगर विशाल ददलानी ने ट्वीट किया, "क्या इससे आपको कोई मतलब है? किसान जिन्होंने इतने महीनों तक शांतिपूर्वक विरोध किया, यहां तक ​​कि पुलिस की हिंसा के बाद भी लेकिन आज अचानक हिंसक हो गए? क्यों? बस गणना नहीं करता है।'

गुल पनाग ने ट्वीट करके कहा, 'तिरंगे का अनादर नहीं किया जा सकता है।  बिल्कुल अस्वीकार्य।  असमान रूप से निंदा की जानी चाहिए।'

काम्या पंजाबी लिखती है, 'इनका मुद्दा सही है या गलत, ये नहीं जानती लेकिन जो प्रॉपर्टी ये डैमेज कर रहे हैं वो देश की आम जनता की मेहनत की कमाई से भरे हुए टैक्स के पैसे से बनी है और ये हमारे देश की पुलिस है जो आज के फ्रंट लाइन वॉरियर्स हैं और ज़ाहिर है वो यह तो कतई डिजर्व नहीं करते।'

टीवी के राम कहे जाने वाले अरुण गोविल ने ट्वीट करके लिखा, 'किसानों के प्रदर्शन के नाम पर आज 26 जनवरी के दिन देश की राजधानी दिल्ली में जो हुआ उससे कृषि प्रधान देश के अन्नदाता की शर्मसार कर देने वाली छवि पूरी दुनिया के सामने पहुँची है. इस तरह के उग्र और हिंसक प्रदर्शन देखकर लगता है, कि कुछ देश विरोधी शक्तियाँ है जो घातक एजेंडा चला रहीं हैं'

वहीं टीवी एक्ट्रेस श्रुति सेठ ट्वीट करके लिखती हैं, 'मुझे मेरा पुराना भारत वापस चाहिए।'

Latest Bollywood News