A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Adipurush: फिल्म 'आदिपुरुष' में हनुमान का किरदार निभा रहा है ये एक्टर, फिटनेस की हो रही तारीफ

Adipurush: फिल्म 'आदिपुरुष' में हनुमान का किरदार निभा रहा है ये एक्टर, फिटनेस की हो रही तारीफ

ओम राउत निर्देशित फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) टीजर रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गई है। फिल्म को बायकॉट करने की मांग हो रही है।

adipurush- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/DEVDATTA.G.NAGE फिल्म 'आदिपुरुष' में हनुमान का किरदार निभा रहा है ये एक्टर

Highlights

  • फिल्म 'आदिपुरुष' को सोशल मीडिया पर बायकॉट किया जा रहा है
  • सैफ अली खान के रावण किरदार की तुलना खिलजी के लुक से की जा रही है
  • 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी फिल्म 'आदिपुरुष'

साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) टीजर रिलीज के बाद से चर्चा में है। फिल्म में प्रभास राम, सैफ अली खान रावण और कृति सैनन सीता की भूमिका में हैं। टीजर रिलीज के बाद से फिल्म ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है। सोशल मीडिया पर फिल्म के VFX को कार्टून बताया जा रहा है तो वहीं सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के रावण किरदार के लुक की तुलना खिलजी से की जा रही है। ट्रोलिंग के बीच फिल्म में हनुमान का किरदार निभा रहे एक्टर देवदत्त गजानन नागे भी सुर्खियों में हैं।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Troll: आदिपुरुष में सैफ के लुक को देखकर सोशल मीडिया पर उठी बायकॉट की मांग, गुस्साए लोगों ने कहा - रावण है या खिलजी?’’

फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) में देवदत्त गजानन नागे हनुमान का किरदार निभा रहे हैं। देवदत्त कई पॉपुलर टीवी सीरियल और मराठी फिल्मों में नजर आए हैं। इसके साथ ही देवदत्त डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म तानाजी में भी काम कर चुके हैं। फिल्म में उन्होंने सूर्याजी मालुसरे का किरदार निभाया था। इसके अलावा देवदत्त गजानन नागे फिल्म 'सत्यमेव जयते' और 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' में भी नजर आए थे।

फिल्म 'Doctor G' से पूरा हुआ Ayushmann Khurrana का ये बड़ा सपना, BTS वीडियो में किया खुलासा

देवदत्त गजानन नागे फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) में अपने किरदार को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। देवदत्त फिटनेस पर भी खासा ध्यान देते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान देवदत्त ने बताया था कि उनका हनुमान से खास कनेक्शन है। देवदत्त जब 17 की उम्र में पहली बार जिम गए थे तो उनकी जिम का नाम हनुमान व्यायाम स्थल था। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स को हनुमान के किरदार में देवदत्त पसंद आ रहे हैं तो कुछ यूजर्स हनुमान के किरदार को कपड़ों को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं फिल्म से रावण के लुक को भी फेसबुक से लेकर ट्विटर और यूट्यूब पर यूजर्स ट्रोलकर रहे हैं।

मध्य प्रदेश के गृह राज्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगाए हैं और आदिपुरुष से आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग की है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैंने फिल्म का टीजर देखा है और उसमें आपत्तिजनक दृश्य हैं। हमारी जो आस्था केंद्र बिंदु हैं, उनको जिस रूप में दिखाया गया है। वो ठीक नहीं हैं। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वो फिल्म के निर्देशक ओम राउत को पत्र लिखकर, फिल्म में जितने भी ऐसे दृश्य हैं उन्हें हटाने की मांग करेंगे, अगर ऐसा नहीं तो किया गया तो कानूनी कार्रवाई पर विचार करेंगे।

Tejasswi Prakash और Karan Kundra करने वाले हैं शादी? VIDEO बनाकर एक्ट्रेस ने दिया जवाब

Latest Bollywood News