A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Adipurush: 'आदिपुरुष' के ट्रोल होने पर फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात

Adipurush: 'आदिपुरुष' के ट्रोल होने पर फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात

Adipurush: आगामी हिंदू पौराणिक फिल्म, 'आदिपुरुष' का टीजर सामने आते ही ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया है। जहां इंटरनेट पर कुछ लोग खराब वीएफएक्स के लिए फिल्म को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं अन्य लोग फिल्म में देवताओं के अनुचित चित्रण को लेकर फिल्म की आलोचना कर रहे हैं।

Director Om Raut reacts to the film’s trolling- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/ OMRAUT Director Om Raut reacts to the film’s trolling

Adipurush: आगामी हिंदू पौराणिक फिल्म, 'आदिपुरुष' (Adipurush) का टीजर सामने आते ही ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया है। जहां इंटरनेट पर कुछ लोग खराब वीएफएक्स के लिए फिल्म को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं अन्य वर्ग फिल्म में देवताओं के अनुचित चित्रण को लेकर फिल्म की आलोचना कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म का टीजर 2 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। 

 फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने तोड़ी चुप्पी

फिल्म 'आदिपुरुष' के डायरेक्टर ओम राउत ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि 'मैं निश्चित रूप से निराश था, आश्चर्यचकित नहीं था क्योंकि फिल्म एक बड़े माध्यम, बड़े पर्दे के लिए बनाई गई है। आप इसे कुछ हद तक कम कर सकते हैं लेकिन इसे मोबाइल फोन पर नहीं ला सकते।' उन्होंने आगे कहा - 'यह एक ऐसा वातावरण है जिसे मैं नियंत्रित नहीं कर सकता। एक विकल्प को देखते हुए, मैं इसे कभी भी यूट्बयू पर नहीं डालूंगा लेकिन यह समय की आवश्यकता है। हमें इसे वहां रखने की आवश्यकता है ताकि यह व्यापक दर्शकों तक पहुंचे।' 

सैफ के लुक को देखकर भड़के यूजर्स

रावण के किरदार के लिए सैफ अली खान को सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार ट्रोल कर रहे हैं।  हर कोई उनके लुक की तुलना खिलजी के साथ कर रहा है और लगातार इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि इसमें रावण के किरदार को बहुत गुस्से वाला और काले रंग की पोशाक में दिखाया गया है।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने जताया गुस्सा

प्रभास अभिनीत ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' को अब राजनीतिक आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि किसी को भी लाखों हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। इस फिल्म को लेकर कई संतों ने 'आदिपुरुष' में देवताओं के चित्रण पर आपत्ति जताई है और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि फिल्म हिंदू देवी-देवताओं का मजाक बनाती है। उन्होंने आगे कहा, 'फिल्म में रावण एक मुस्लिम आक्रमणकारी की तरह दिखता है, जबकि हनुमान की छवि को मान्यता से परे विकृत कर दिया गया है, जो बेहद निंदनीय है। फिल्म निर्माताओं को लगता है कि वे सिनेमाई स्वतंत्रता के किसी भी स्तर से दूर हो सकते हैं। इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती।' 

फिल्म, जिसमें प्रभास भगवान राम के रूप में, सैफ अली खान रावण के रूप में, कृति सनोन सीता के रूप में और सनी सिंह लक्षमण के रुप में है। यह फिल्म 12 जनवरी 2023 को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढें - 

Saif Ali Khan Troll: आदिपुरुष में सैफ के लुक को देखकर सोशल मीडिया पर उठी बायकॉट की मांग, गुस्साए लोगों ने कहा - रावण है या खिलजी?’’

Adipurush: संकट में घिरी Prabhas की फिल्म, मंत्री ने की कानूनी कार्रवाई की मांग

Monalisa in Bold Look: 'रात्रि के यात्री 2' में मोनालिसा लगाएंगी बोल्डनेस का तड़का, सेक्स वर्कर के किरदार में आएंगी नजर

 

 

Latest Bollywood News