A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Blue Tick जाने के बाद बौखलाए फिल्मी सितारे, कोई बना ‘कबीर सिंह’ तो कोई कसा तंज

Blue Tick जाने के बाद बौखलाए फिल्मी सितारे, कोई बना ‘कबीर सिंह’ तो कोई कसा तंज

बॉलीवुड के कई ऐसे सेलेब्स हैं जिनका ब्लू टिक ट्विटर अकाउंट से गायब हो गया है। ब्लू टिक जाने के बाद सितारे अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

twitter- India TV Hindi Image Source : TWITTER Blue Tick

20 अप्रैल 2023 की तारीख कोई आम दिन नहीं था। इस दिन बड़े से बड़े सेलेब्स ने अपने ट्विटर से ब्लू टिक खो दिए थे।  इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, सोनू सूद, शाहिद कपूर समेत कई सितारों नाम शामिल है। वही ब्लू टिक जाने के बाद से सितारे अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

साउथ एक्ट्रेस Aishwarya हुई यौन शोषण का शिकार, लोगों ने भेजी अश्लील तस्वीरें और गंदे मैसेज

हाल ही में अमिताभ बच्चन के साथ-साथ शाहिद कपूर और सोनू सूद ने ट्वीट कर रिएक्शन दिया है। बता दें सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा है। भाई साहब को कौन समझाए Blue ख़रीदनी नहीं कमानी पड़ती है। इस ट्वीट के बाद लोग काफी कमेंट कर रहे हैं। वही शाहिद कपूर ने भी बड़े ही मजेदार अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी है। शाहिद कपूर ने लिखा,मेरे ब्लू टिक को किसने टच किया, एलन, तू वहीं रुक मैं आ रहा हूं। हाहा।” बता दें ये फिल्म 'कबीर सिंह' का डायलॉग है। फिल्म में कबीर बोलते हैं ”प्रीति को किसने टच किया, तू वहीं रुक मैं आ रहा हूं।”

बता दें अमिताभ बच्चन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखे थे- ए twitter भइया। सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम ... तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया  , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं - Amitabh Bachchan.. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का  ?? अमिताभ बच्चन का ये मजाकिया ट्वीट लोगों को काफी पसंद आ रहा है। साथ ही ब्लू टिक मिलने के बाद अमिताभ बच्चन ने लिखा था ए Musk भैया! बहुत बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका! उ, नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे!अब का बताई भैया! गाना गये का मन करत है हमार! सनबो का? इ लेओ सुना :"तू चीज़ बड़ी है  musk musk ... तू चीज़ बड़ी है, musk "

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Day 1 Collection: सलमान की फिल्म का दर्शकों पर नहीं चला जादू, कमाए इतने करोड़

ब्लू टिक के लिए भुगतान 

कंपनी ने इसके लिए विभिन्न देशों में अलग-अलग चार्ज निर्धारित किए गए हैं। भारतीय यूजर्स को ट्विटर ब्लू टिक लेने के लिए हर महीने 650 रुपये देने होंगे। ट्विटर ब्लू टिक का वार्षिक प्लान 6800 रुपये का है। ट्विटर ब्लू टिक की सर्विस लेने के बाद आप 4 हजार कैरेक्टर्स में ट्वीट कर पाएंगे। इस सर्विस में आपको 30 मिनट में 5 बार एडिट करने की सुविधा मिल जाती है। ब्लू टिक सर्विस मिलने के साथ ही यूजर ट्विटर में फुल एचडी क्वालिटी का वीडियो भी शेयर कर सकेंगे। ब्लू टिक वेरिफायड यूजर्स को प्लेटफॉर्म में प्राथमिकता भी दी जाएगी।

Latest Bollywood News