A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ईशान खट्टर की 'पीपा' विवादों में घिरी, फिल्म के इस गाने को लेकर बुरे फंसे एआर रहमान, मेकर्स ने दी सफाई

ईशान खट्टर की 'पीपा' विवादों में घिरी, फिल्म के इस गाने को लेकर बुरे फंसे एआर रहमान, मेकर्स ने दी सफाई

ईशान खट्टर की फिल्म 'पीपा' ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है।हालांकि रिलीज होते ही फिल्म विवादों में आ गई है। दरअसल, ये विवाद फिल्म के गाने 'करार ओई लोहो कोपट' को लेकर हो रहा है। जानिए क्या है पूरा मामला।

Ishaan Khattar, Pippa- India TV Hindi Image Source : DESIGN ईशान खट्टर की 'पीपा' विवादों में घिरी

फिल्म 'पीपा' प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गयी है। राजा कृष्ण मेनन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ईशान खट्टर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, जबकि मृणाल ठाकुर और प्रियांशु पेन्युली सहायक भूमिकाओं में हैं। तीनों सगे भाई-बहनों के किरदारों में हैं। फिल्म को फैंस का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। हालांकि रिलीज के चार दिन बाद ही फिल्म विवादों में आ गई हैं। जिसकी वजह फिल्म का एक गाना है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा। 

इस वजह से विवादों में घिरी 'पीपा'

दरअसल, यह पूरा विवाद विद्रोही कवि काजी नजरुल इस्लाम के द्वारा लिखे गए 'पिप्पा' फिल्म के विद्रोही गाने 'करार ओई लोहो कपट' का है। इस गाने को एआर रहमान ने अपने अलग अंदाज में एकदम नए तरीके से पेश किया है। हालांकि, सिंगर के इस गाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस गाने को लेकर लोगों का मानना है कि ए आर रहमान ने काजी नजरुल इस्लाम के बनाए गाने के साथ काफी हद तक छेड़छाड़ किया है। गाने को तोड़-मरोड़ कर गाया गया है। साथ ही इसमें बांगला भाषा और शब्दों का सही से इस्तेमाल और उच्चारण नहीं किया गया, जिससे इसकी खूबसूरती पूरी तरह से खत्म हो गई है। हालांकि, अब इस पूरे विवाद पर फिल्म के मेकर्स ने चुप्पी तोड़ी हैं।

फिल्म के मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी

फिल्म के मेकर्स ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि 'काजी नजरुल इस्लाम का जो गाना हम लोगों ने लिया है और फिल्म में डाला है वो उनके परिवार द्वारा दिए गए राइट्स के बाद ही डाला गया है। गाने के लिरिक्स तक के राइट्स लिए गए थे। जो कि कल्यानी काजी ने लाइसेंस द्वारा हमें दिए। उन्होंने साइन किया था। इस दौरान काजी नजरुल इस्लाम के ग्रैंडसन अनीर्बान काजी भी वहां मौजूद थे।' 

अग्रीमेंट के हिसाब से रिलीज हुआ गाना

 मेकर्स ने अपने स्टेटमेंट में आगे कहा कि गाने को लेकर जो अग्रीमेंट किया गया था, उसमें ये साफ कहा गया था कि हम गाने में कुछ बदलाव करेंगे और नए कंपोजीशन के साथ इसे रिलीज करेंगे। अगर  बदलाव किसी के सेंटीमेंट्स को हर्ट कर रहे हैं तो हम उसके लिए माफी चाहते हैं।'  

 

ये भी पढ़ें-

दूसरे दिन भी सलमान खान की ‘टाइगर 3’ ने किया अच्छा कलेक्शन, 'जवान' और 'गदर 2' को दी टक्कर

पूल में करण सिंह ग्रोवर के साथ रोमांटिक हुई बिपाशा बसु, बेटी के सामने ही करने लगीं पति को किस

Bigg Boss 17 में सलमान की डांट के बाद, नील भट्ट के सामने फूट-फूटकर रोती दिखीं ऐश्वर्या शर्मा

 

Latest Bollywood News