Hindi News Entertainment Movie Review Liger Review: विजय देवरकोंडा का सड़कछाप अंदाज़ सीटियां बजाने पर कर देगा मजबूर, जानिए फिल्म लाइगर का रिव्यू

Liger Review: विजय देवरकोंडा का सड़कछाप अंदाज़ सीटियां बजाने पर कर देगा मजबूर, जानिए फिल्म लाइगर का रिव्यू

साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Anannya Panday) की फिल्म ‘लाइगर’ रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म को देखने के लुए फैंस काफी बेकरार हैं।

sweety gaur 25 Aug 2022, 14:15:21 IST
मूवी रिव्यू:: Liger Review: विजय देवरकोंडा का सड़कछाप अंदाज़ सीटियां बजाने पर कर देगा मजबूर, जानिए फिल्म लाइगर का रिव्यू
Critics Rating: 3 / 5
पर्दे पर: 25 August 2022
कलाकार: करण जौहर
डायरेक्टर: Puri Jagannadh
शैली: एक्शन, रोमांस, ड्रामा, स्पोर्ट्स
संगीत: Vikram Montrose, Tanishk Bagchi, Sunil Kashyap

Liger Review: साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Anannya Panday) की फिल्म ‘लाइगर’ रिलीज़ के पहले से ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। सितारों ने फिल्म का जमकर प्रमोशन भी किया है। इसी बीच आज यानी  25 अगस्त 2022 को ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है। फुल पावरपैक एक्शन फिल्म ‘लाइगर’ फैंस लंबे वक्त से इंतज़ार कर रहे थे। फिल्म में एक्शन के साथ-साथ रोमांस भी खूब देखने को मिल रहा है। 

फिल्म की कहानी की अगर बता करें तो - साउथ के स्टार विजय देवरकोंडा फिल्म में बॉक्सर का किरदार निभाते हुए नज़र आ रहे हैं। बॉक्सिंग सिर्फ उनके लिए एक खेल नहीं बल्कि उनके जीने का मकसद, जूनून और उनका पागलपन है। जबकि अनन्या पांडे उनके अपोजिट फिल्म में दिख रही हैं। उनकी मां राम्या कृष्णन का भी दमदार अंदाज है। फिल्म में अमेरिकी बॉक्सर माइक टाइसन का भी कैमियो रोल है । जो फिल्म के लिए प्लस पॉइंट साबित हो सकता है। वहीं अनन्या पांडे पहली बार इस फिल्म में एक्शन करती हुई नज़र आ रही हैं। 

विजय देवरकोंडा का खुलासा, 'लाइगर' की शूटिंग के दौरान माइक टायसन ने दी थी गाली

फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने ट्विटर पर लाइगर का पहला रिव्यू शेयर किया है जिसमें उन्होंने रेटिंग्स भी शेयर की है। उन्होंने लिखा कि लाइगर सीटी मार एंटरटेनर फिल्म है। जबरदस्त एक्शन, स्टंट्स और डायरेक्शन से भरी फिल्म है। विजय देवरकोंडा वो शख्स हैं जो अकेले इसे संभाल सकते हैं। फिल्म की लाइमलाइट वही हैं। इस फिल्म की सरप्राइज पैकेज राम्या कृष्णन हैं। कहानी और स्क्रीन प्ले को औसत है लेकिन विजय देवरकोंडा जबरदस्त हैं। उमैर ने लाइगर को तीन स्टार्स दिए हैं।

Image Source : InstagramLiger Review

ऐश्वर्या राय की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' के सेट से BTS वीडियो आया सामने

बता दें -  फिल्म ‘लाइगर’ से विजय बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। वहीं अनन्या पांडे इस फिल्म के जरिए तेलेगु सिनेमा में कदम रख रही हैं। ये फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई है। फिल्म को 5 अलग-अलग भाषा में रिलीज़ किया गया है।