A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी एंटरटेनमेंट जगत के ग्लैमर, चकाचौंध और विश्वासघात की कहानी है 'जुबली', सीरीज का शानदार ट्रेलर रिलीज

एंटरटेनमेंट जगत के ग्लैमर, चकाचौंध और विश्वासघात की कहानी है 'जुबली', सीरीज का शानदार ट्रेलर रिलीज

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) वेब सीरीज 'जुबली' (Jubilee) में सुमित्रा कुमारी के किरदार में नजर आने वाली हैं। सीरीज के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

web series jubilee trailer- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/APARSHAKTI_KHURANA web series jubilee trailer

फेमस एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और अपारशक्ति खुराना की मच अवेटेड वेब सीरीज 'जुबली' (Jubilee) का शानदान ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज में एंटरटेनमेंट जगत के पीछे का काला सच दिखाया जाएगा। सीरीज के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एंटरटेनमेंट जगत में ग्लैमर, चकाचौंध और विश्वासघात का लोग कैसे शिकार होते हैं। इसमें प्रोसेनजीत चटर्जी, अदिति राव हैदरी, अपारशक्ति खुराना के साथ वामिका गब्बी, सिद्धांत गुप्ता, नंदीश संधू और राम कपूर, श्वेता बसु प्रसाद, अरुण गोविल, सुखमनी लांबा, आर्य भट्ट, नरोत्तम बैन, आलोक अरोड़ा और राम कपूर मुख्य किरदारों को निभाते नजर आएंगे।

अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी 'जुबली'

'जुबली' (Jubilee) को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर भारत और 240 देशों में 7 अप्रैल को भाग एक (एपिसोड एक से पांच) तक स्ट्रीम होगा, जबकि भाग दो (एपिसोड छह से दस) को अगले सप्ताह 14 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। सीरीज को लेकर अदिति राव हैदरी ने कहा, 'सुमित्रा कुमारी के गेहरे किरदार को निभाना एक अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण रहा हैं। वह एक स्टार हैं, वह शक्तिशाली हैं और दुनिया उसकी कदमों में है सिवाय उस एक चीज के जो वह सच में चाहती हैं, यह है क्या उसे कमजोर बनाता है, और आखिर में एक इच्छा रहकर बन जाती है। विक्रमादित्य मोटवानी इतने अद्भुत और संवेदनशील निर्देशक हैं और वह पूरी तरह से एक अभिनेता के निर्देशक हैं। अतुल सभरवाल और उन्होंने एक ऐसी कहानी बनाई है जो सुंदर और लुभवानी है और यह एक खुशी और सम्मान की बात है की प्राइम वीडियो की ग्लोबल पहुंच के साथ इसे दुनिया भर के दर्शकों के साथ पहुचानें में सक्षम हूं।'

अपारशक्ति खुराना के दिल के करीब है सीरीज

अपारशक्ति खुराना ने कहा, 'एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए जुबली पूरी तरह से नो-ब्रेनर थी। जब मैंने कहानी और खासकर बिनोद की यात्रा सुनी, तो मुझे पता था कि मुझे यह करना है। यह मेरे अब तक निभाए गए सबसे चुनौतीपूर्ण किरदारों में से एक है, लेकिन साथ ही सबसे सराहनीय भी है। विक्रमादित्य मोटवानी न केवल मुझमें बल्कि पूरी कास्ट और क्रू में सर्वश्रेष्ठ लाने में सक्षम रहे हैं। यह एक ऐसी सीरीज है जो सच में मेरे दिल के करीब है और अब प्राइम वीडियो के साथ हम इसे दुनिया भर के दर्शकों तक ले जाने में सक्षम होंगे!'

वामिका गब्बी ने कहा, 'मेरे लिए, विक्रमादित्य मोटवानी जैसे निर्देशक के साथ काम करना और निलोफ़र जैसा किरदार निभाना एक सपने के सच होने जैसा है। सीरीज में उनका सफर इतना शक्तिशाली और प्रेरक है कि मुझे पता था कि मुझे यह किरदार निभाना ही है। हर सीन कोई कला से कम नही है, यह एक वास्तविक अनुभव रहा है। जुबली जैसी कहानियां अक्सर नहीं बनती हैं, इसका हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं यह जानकर रोमांचित हूं कि जुबली का प्रीमियर दुनिया भर में प्राइम वीडियो पर होगा और दुनिया भर के दर्शक इस खूबसूरत शो को देख पाएंगे।'

यह भी पढ़ें: प्रदीप सरकार के अंतिम दर्शन में उमड़ा सितारों का हुजूम, दीपिका पादुकोण समेत पहुंचे ये सितारे

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिमन्यु-आरोही की सगाई से भड़केगा कायरव, अबीर की वजह से परेशान होंगे अक्षरा और अभिनव

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट के सामने सई के चरित्र पर सवाल उठाएगी पाखी, केस वापस लेने के लिए रखेगी शर्त