A
Hindi News मनोरंजन टीवी कपिल शर्मा ने मां के जन्मदिन पर शेयर की बेटी संग तस्वीरें, दादी-पोती की स्पेशल बॉन्डिंग आई नजर

कपिल शर्मा ने मां के जन्मदिन पर शेयर की बेटी संग तस्वीरें, दादी-पोती की स्पेशल बॉन्डिंग आई नजर

कपिल शर्मा की मां का आज जन्मदिन है, इस मौके पर कॉमेडियन सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं।

<p>कपिल शर्मा की मां का...- India TV Hindi Image Source : INSTA- KAPIL SHARMA कपिल शर्मा की मां का जन्मदिन

मुंबई: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की मां का आज जन्मदिन है, इस मौके पर कपिल ने दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। एक तस्वीर में जहां कपिल की मां गुलाबी सूट में एक बड़ी सी राजसी कुर्सी में बैठी नजर आ रही हैं, कुर्सी के पीछे हैप्पी बर्थडे लिखा हुआ है। वहीं दूसरी तस्वीर में कपिल और उनकी मां के साथ कपिल की बेटी अनायरा भी नजर आ रही है। अनायरा दादी की गोद में बैठकर बर्थडे केक काटती दिख रही है, वहीं कपिल अपनी मां के गालों पर किस करते नजर आ रहे हैं। कपिल की बेटी अनायरा और उनकी दादी की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है, इस बॉन्डिंग पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

फोटो पोस्ट करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा है- हैप्पी बर्थडे मां।

कपिल ने क्रिसमस पर शेयर की थी बेटी अनायरा की प्यारी तस्वीरें

कपिल ने अनायरा शर्मा की दो तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें वो प्यारी सी सैंटा बनी हैं। एक तस्वीर में वो क्रिसमस ट्री के बगल में रखे एक बड़े से गिफ्ट के अंदर बैठी हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में अनायरा का क्लोज अप है। दोनों ही तस्वीरों में अनायरा मुस्कुराती नजर आ रही हैं। 

सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा के चेहरे से क्यों गायब है हंसी, बताया क्यों उतरा है चेहरा

कपिल ने बेटी की तस्वीरें शेयर करते हुए सभी को क्रिसमस की बधाई दी है। 

कपिल शर्मा की बेटी अनायरा 1 साल की हुई पूरी, देखिए बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें

 हाल ही में कपिल की बेटी अनायरा एक साल की हुई है, और कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में बर्थडे गर्ल अनायरा पिंक कलर की फ्रॉक में बिल्कुल राजकुमारी लग रही हैं। अनायरा ने पिंक कलर के शूज पहने हैं और सिर पर ताज लगाया हुआ है। कपिल शर्मा ने चार तस्वीरें शेयर की है, पहली तस्वीर में कपिल शर्मा की बेटी अनायरा अपनी दादी की गोद में खूब खुश नजर आ रही है।

दूसरी तस्वीर में अनायरा अपने पिंक कलर के केक के साथ पोज मारती दिख रही है। तीसरी तस्वीर में अनायरा केक के साथ बैठी नजर आ रही हैं, उनके गालों में केक लगा है और कपिल शर्मा अपनी दुलारी लाडो को देख रहे हैं, चौथी तस्वीर में बेबी अनायरा के मॉम डैड गिन्नी और कपिल अपनी गुड़िया के साथ नजर आ रहे हैं। बेटी को कपिल ने गोद में लिया है। कपिल और गिन्नी ने ब्लैक टीशर्ट पहनी है जिसमें लिखा है अनायरा टर्न्स वन- यानी कि अनायरा एक साल की हो गई। कपिल की मां की टीशर्ट में भी यही लिखा है।

कपिल शर्मा ने ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है- ''पहले दिन पर हमारी लाडो को इतना प्यार और आशीर्वाद भेजने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद- गिन्नी और कपिल।''

देखिए अनायरा के जन्मदिन की तस्वीरें