A
Hindi News मनोरंजन टीवी पिता की बीमारी के बाद मुनव्वर फारूकी का हुआ ऐसा हाल, उठाना पड़ा बड़ा कदम

पिता की बीमारी के बाद मुनव्वर फारूकी का हुआ ऐसा हाल, उठाना पड़ा बड़ा कदम

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने अपनी जिंदगी को लेकर खुलास किया। एक्टर ने कहा कि उनकी जिंदगी में बहुत खराब दौर आया, जब उनके पिता बीमार हो गए।

munawar faruqui - India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Munawar Faruqui

लगातार विवादों में बने रहने के बाद कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी काफी पॉपुलर हो गए हैं। शो लॉकअप के बाद उनकी फैन फॉलोइंग खूब बढ़ गई है। हाल ही में मुनव्वर वे अपनी एल्बम 'मदारी' रिलीज की। वो इसमें बतौर सिंगर नजर आए। म्यूजिक वीडियो लांच से पहले मुनव्वर ने कुछ इमोशनल बातें फैंस से साझा की हैं। उन्होंने बताया कि पिता की बीमारी के बाद उनका क्या हाल था। 

पिता की बीमारी के बाद हुआ ऐसा हाल
सिंगर -कॉमेडियन मुनव्वर ने साझा किया है कि अपने पिता की तबीयत खराब होने के बाद उन्होंने अपने परिवार को चलाने के लिए काम करना शुरू कर दिया था। मुनव्वर उन दिनों को एक संघर्ष के रूप में नहीं बल्कि जीवन के रूप में देखते है। वह इसे ऐसा अनुभव मानते हैं, जिसने उनके जीवन को एक नई दिशा दी, और वह अपने बैकग्राउंड और लाइफ स्टोरी पर बेहद गर्व महसूस करते हैं।

ऐसे थे शुरुआती दिन
अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए, मुनव्वर ने कहा, 'मेरे लिए उस वक्त जीवन बदल गया, जब मेरे पिता की तबीयत ज्यादा ही खराब हो गई। मैंने अपने परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली। एक परिवार के रूप में यह हमारे लिए एक कठिन समय था। काम करना ही मेरे लिए जीवन का एकमात्र लक्ष्य था, मैं बस पर्याप्त पैसा कमाना चाहता था, ताकि हमारे टेबल पर खाना आ सके।'

हुआ जिम्मेदारी का अहसास
उन्होंने आगे कहा, 'अपने जीवन के उस फेज के दौरान, मुझे पैसे के मूल्य और अपने प्रियजनों के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास हुआ। मैं अलग-अलग जगह काम करता था, और पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे लगता है कि वास्तव में इसी ने मुझे बनाया है। मैं इसे संघर्ष नहीं कहूंगा, यह सिर्फ जीवन था।'

भावुक हुए मुनव्वर
अपने जीवन में पहली बार माइक थामने के अहसास को याद करते हुए भावुक मुनव्वर ने कहा, 'मुझे आज भी याद है कि जब मैंने कॉमेडी के लिए पहली बार माइक पकड़ा था तो मुझे एक अलग फीलिंग हुई थी। जल्द ही, मुझे म्यूजिक के प्रति अपने जुनून का एहसास हुआ और मैंने जीवन भर इसे जारी रखने का फैसला किया। मैंने अपने अनुभवों से जो सीखा वह यह है कि हमें कभी भी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। अंत में सूरज चमकता है।'

'मदारी' के गाने 'नूर' को मिली तारीफ
इस बीच, 'मदारी' के गाने 'नूर' को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। मुनव्वर द्वारा लिखित, रिज शाईन द्वारा निर्मित और मुनव्वर और चरण द्वारा कंपोज गाना मुनव्वर के आधिकारिक यूट्यूब पेज पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: 

'अनुपमा' की नंदिनी शोबिज की दुनिया छोड़ जी रही ऐसी जिंदगी, आंखों देखी पर नहीं होगा यकीन

नैनी की गोद में चढ़े दिखे करीन कपूर के लाडले, लोगों ने लगाई क्लास!