A
Hindi News गुजरात केजरीवाल शुक्रवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर, चुनाव से पहले एक और 'गारंटी' की करेंगे घोषणा

केजरीवाल शुक्रवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर, चुनाव से पहले एक और 'गारंटी' की करेंगे घोषणा

केजरीवाल गुजरात के लिए अब तक कई "गारंटी" की घोषणा कर चुके हैं जिनमें प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 3,000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता, 10 लाख सरकारी नौकरियां, सभी को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा और सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा तथा महिलाओं के लिए 1,000 रुपये का भत्ता शामिल है।

Arvind Kejriwal- India TV Hindi Image Source : PTI Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal: दिल्ली और पंजाब में भारी बहुमत से सरकार बनाने के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) की निगाहें गुजरात पर टिकी हैं। पार्टी को उम्मीद है कि इन दोनों राज्यों की तरह वह यहां भी कमाल दिखा सकती है और सूबे की राजनीति में अपना असर छोड़ सकती है। इसीएल दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपने संगठन के प्रचार अभियान को गति देने के लिए शुक्रवार से गुजरात के 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह मतदाताओं के लिए एक और चुनाव पूर्व "गारंटी" की घोषणा करेंगे। आप ने एक बयान में गुरुवार को कहा कि अपनी यात्रा के दौरान केजरीवाल गुजरात के लोगों के लिए ‘‘चुनाव पूर्व बड़ी गारंटी’’ की घोषणा करेंगे, जहां साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है।

गुजरात के लिए अब तक कई "गारंटी" की घोषणा कर चुके केजरीवाल
केजरीवाल गुजरात के लिए अब तक कई "गारंटी" की घोषणा कर चुके हैं जिनमें प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 3,000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता, 10 लाख सरकारी नौकरियां, सभी को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा और सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा तथा महिलाओं के लिए 1,000 रुपये का भत्ता शामिल है।

द्वारकाधीश मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
बयान में कहा गया कि आप नेता द्वारका शहर में एक सभा को संबोधित कर देवभूमि द्वारका जिले से अपनी दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत करेंगे और इस दौरान वह नई चुनाव पूर्व गारंटी की घोषणा करेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद केजरीवाल द्वारका शहर के प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। शनिवार को वह सरपंचों की बैठक में शामिल होने सुरेंद्रनगर कस्बे में होंगे। पिछले कुछ महीनों में केजरीवाल कई बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं।

'गुजरात में AAP का वोट शेयर 4 फीसदी बढ़ा है’
वहीं, आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल पिछले कुछ समय से गुजरात पर लगातार बयान दे रहे हैं। केजरीवाल ने गुरुवार को कहा है कि उनके डिप्टी मनीष सिसोदिया के आवास पर सीबीआई की छापेमारी के बाद से गुजरात में आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 4 फीसदी बढ़ गया है। केजरीवाल ने कहा, ''मनीष सिसोदिया पर छापेमारी के बाद से गुजरात में आप का वोट शेयर 4 फीसदी बढ़ा है। गिरफ्तारी के बाद यह 6 फीसदी तक पहुंच जाएगा।'' उन्होंने सिसोदिया का बचाव करते हुए कहा कि जांच एजेंसी जानती है कि वह निर्दोष हैं, फिर भी उनके खिलाफ कुल 13 मामले दर्ज किए गए हैं। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के 49 विधायकों के खिलाफ मामले दर्ज हैं।