A
Hindi News गुजरात Coronavirus: गुजरात में संक्रमण के 6246 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 32,023 हुई

Coronavirus: गुजरात में संक्रमण के 6246 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 32,023 हुई

गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 626 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,023 हो गई।

Coronavirus: गुजरात में संक्रमण के 6246 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 32,023 हुई - India TV Hindi Image Source : INDIA TV Coronavirus: गुजरात में संक्रमण के 6246 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 32,023 हुई 

अहमदाबाद: गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 626 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,023 हो गई। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई। विभाग के मुताबिक एक दिन में 19 लोगों की महामारी के कारण मौत से प्रदेश में अब तक इस बीमारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,828 हो गया।

यह भी पढ़ें: Unlock 2: शिक्षण संस्थान-सिनेमाघर रहेंगे बंद, घरेलू उड़ानों-ट्रेन सेवाओं का होगा विस्तार

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज 440 और मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद प्रदेश में इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 23,248 हो गई। प्रदेश में अब 6,947 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 63 मरीजों की हालत गंभीर है। राज्य में अब तक कुल 3,67,739 नमूनों की कोरोना वायरस की जांच हुई है।

अहमदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के 236 नए मामले, नौ और मरीजों की मौत 

अहमदाबाद जिले में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 236 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 20,721 तक पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक, सोमवार को इस घातक वायरस से नौ और मौत के बाद जिले में मृतक संख्या 1,432 हो गई। वहीं, 171 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

जिले में अब तक 15,831 मरीज ठीक हो चुके हैं। नए मामलों में से 222 अहमदाबाद नगर निगम सीमा क्षेत्र में सामने आए जबकि बाकी 14 मामले जिले के अन्य हिस्सों से हैं। राज्य में सोमवार को सामने आए 626 नए मामलों में से 236 अहमदाबाद जिले के हैं।