A
Hindi News गुजरात भूकंप से कांपी गुजरात की धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

भूकंप से कांपी गुजरात की धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

बता दें कि बीते कुछ समय से इस इलाके में कई बार भूकंप की घटना हो रही है। अब तक भूकंप के कारण किसी भी जान माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

कच्छ में आया भूकंप।- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE कच्छ में आया भूकंप।

पिछले कुछ समय से भूकंप की घटनाओं ने दुनिया के कई देशों में भारी नुकसान पहुंचाया है। भारत के भी कई राज्यों में भूकंप की घटनाएं लगातार देखीं जी रही हैं। अब मंगलवार को गुजरात के कच्छ में एक बार फिर से भूकंप की खबर आई है। बता दें कि बीते कुछ समय से इस इलाके में कई बार भूकंप की घटना हो रही है। इस कारण लोगों के बीच खौफ फैलता जा रहा है। 

कितनी रही तीव्रता?

भूकंपीय अनुसंधान संस्थान, गांधीनगर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मंलवार को देर रात 3 बजकर 4 मिनट पर कच्छ के दुधई क्षेत्र में भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई है। अब तक भूकंप के कारण किसी भी जान माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। 

क्यों आते हैं भूकंप?

हाल के दिनों में देश-दुनिया के कई इलाकों में भूकंप की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है। दरअसल, हमारी धरती के भीतर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स हैं। ये प्लेट्स लगातार अपने स्थान पर घूमते रहती हैं। हालांकि, कभी-कभी इनमें टकराव या घर्षण भी होता है। इसी कारण धरती पर भूकंप की घटनाएं देखने को मिलती हैं। 

हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भी झटके

गुजरात के दूर हिमाचल और जम्मू कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के मंडी में मंगलवार की सुबह 3.2 की तीव्रता का भूकंप आया। वहीं, जम्मू-कश्मीर के डोडा में बीती रात 9 बजकर 8 मिनट पर 3.2 की तीव्रता का भूकंप आया। इसके कुछ ही देर बाद इस इलाके में फिर से 3.6 की तीव्रता का भूकंप आया। 

ये भी पढ़ें- गुजरात कांग्रेस को बड़ा झटका, कार्यकारी अध्यक्ष अंबरीष और MLA अर्जुन मोढ़वाडिया ने छोड़ी पार्टी

गुजरात में भीषण हादसा, सड़क किनारे खड़े कंटेनर में जा घुसी कार; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत