A
Hindi News गुजरात PM मोदी जिस स्कूल में पढ़े, वहां देशभर के छात्र कर सकेंगे दौरा; रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू

PM मोदी जिस स्कूल में पढ़े, वहां देशभर के छात्र कर सकेंगे दौरा; रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू

साल 1888 में शुरू हुए इस स्कूल का नाम 'वडनगर कुमार शाला नंबर 1' हुआ करता था। 2018 में इसे बंद करके रिनोवेशन का काम शुरू किया गया। नए बने स्कूल में आठ क्लास, एक कैफे और ओरिएंटेशन सेंटर बनाया गया है।

modi vadnagar school- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO वडनगर स्थित पीएम मोदी का स्कूल

शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश भर के स्कूली छात्रों को गुजरात के वडनगर शहर में स्थित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्कूल में 7 दिन के स्टडी टूर पर जाने का मौका मिलेगा। मंत्रालय ने कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन के इच्छुक कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है। मंत्रालय के अनुसार पूरे साल हर सप्ताह 10 लड़कियों और 10 लड़कों समेत 20 छात्रों का एक ग्रुप कार्यक्रम में भाग लेगा।

स्टडी टूर में क्या होगा?

इस दौरान पढ़ाई से ज्यादा फोकस अनुभव पर होगा। रीयल लाइफ हीरोज़ की कहानियों के जरिए लाइफ क्वॉलिटीज जैसे साहस और करुणा के बारे में समझाया जाएगा। मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, "प्रेरणा: एक अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम" का उद्देश्य सभी प्रतिभागियों को एक सार्थक, अद्वितीय और प्रेरक अनुभव प्रदान करना तथा उन्हें नेतृत्व गुणों के साथ सशक्त बनाना है।”

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "प्रेरणा भारतीय शिक्षा प्रणाली के सिद्धांतों और मूल्य-आधारित शिक्षा के दर्शन को एकीकृत करने की मजबूत प्रतिबद्धता से प्रेरित है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की आधारशिला है।" यह कार्यक्रम गुजरात के वडनगर में 1888 में स्थापित वर्नाक्युलर स्कूल से संचालित किया जाएगा। स्कूल से प्रधानमंत्री मोदी ने भी पढ़ाई की है।

135 साल पुराना है स्कूल

साल 1888 में शुरू हुए इस स्कूल का नाम 'वडनगर कुमार शाला नंबर 1' हुआ करता था। 2018 में इसे बंद करके रिनोवेशन का काम शुरू किया गया। वडनगर के लिए एक मेगा रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) ने इसकी मरमम्त की। इस दौरान स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को पास की कन्या शाला में शिफ्ट किया गया। नए बने स्कूल में आठ क्लास, एक कैफे, ओरिएंटेशन सेंटर वगैरह बनाया गया है।

यह भी पढ़ें-