A
Hindi News गुजरात कोरोना वायरस: गुजरात की आधी आबादी को मार्च से ही दी गई होम्योपैथिक दवा

कोरोना वायरस: गुजरात की आधी आबादी को मार्च से ही दी गई होम्योपैथिक दवा

गुजरात के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि विभाग ने रोगनिरोधक के रुप में होम्योपैथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम-30 दवा को मार्च में कोविड-19 के प्रकोप के बाद से ही राज्य की आधी से अधिक आबादी में वितरित किया है।

Homeopathic drug given to half of Gujarat population since March- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO Homeopathic drug given to half of Gujarat population since March

अहमदाबाद। गुजरात के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि विभाग ने रोगनिरोधक के रुप में होम्योपैथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम-30 दवा को मार्च में कोविड-19 के प्रकोप के बाद से ही राज्य की आधी से अधिक आबादी में वितरित किया है। गुजरात में कोविड​​-19 की रोकथाम रणनीति पर 20 अगस्त को विश्व स्वास्थ्य संगठन के सामने दी गई अपनी प्रस्तुति में, राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि विभाग ने राज्य के लगभग 3.48 करोड़ लोगों में आर्सेनिकम एल्बम -30 वितरित किया। हालांकि कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं मिला है कि यह दवा कोविड-19 के उपचार में मददगार है। 

सोनिया गांधी सोमवार को CWC मीटिंग में दे सकती हैं कांग्रेस अध्यक्ष पद से त्यागपत्र: सूत्र

राज्य सरकार ने यह भी दावा किया कि आयुष (आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) का लाभ उठाने वाले 99.6 फीसदी लोग पृथकवास अवधि के दौरान इस रोगनिरोधक के प्रयोग के बाद संक्रमण से मुक्त पाए गए। मीडिया के साथ साझा की गई अपनी प्रस्तुति में, स्वास्थ्य विभाग ने कहा 'आयुष के तहत सुझाए गए उपचार प्रतिरक्षा बढ़ाने में मददगार साबित हुए हैं। आयुष उपचार की प्रभावकारिता का आकलन करने के लिए एक शोध भी किया गया था।' 

गिरफ्तार ISIS आतंकी की पत्नी बोली- 4 बच्चे हैं कहां जाऊं, पिता बोला- मुझे पता होता तो घर से निकाल देता

विभाग ने कहा, '33,268 लोग पृथकवास अवधि में आयुष दवाओं से लाभान्वित हुए, जिनमें से आधे ने होम्योपैथिक दवाओं का लाभ उठाया।' गुजरात की प्रधान सचिव(स्वास्थ्य) जयंती रवि ने रविवार को कहा कि सरकार को आर्सेनिकम एल्बम -30 दवा की क्षमता को लेकर विश्वास था, क्योंकि जिन हजारों लोगों को आर्सेनिकम एल्बम-30 की खुराक दी गई थी उनमें से 99.69 प्रतिशत कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त पाए गए।'

अयोध्या: मस्जिद निर्माण के लिए IICF ट्रस्ट ने जारी किया LOGO, जानिए इस्लामिक प्रतीक की खासियत

Ladakh: Finger Area में विवाद सुलझाने के लिए चीन ने दिया ये सुझाव, भारत ने किया खारिज