A
Hindi News हेल्थ भुने जीरे के साथ करें दही का सेवन, बीपी कंट्रोल होने के साथ मिलेंगे ये फायदे

भुने जीरे के साथ करें दही का सेवन, बीपी कंट्रोल होने के साथ मिलेंगे ये फायदे

रोजानाा भुने हुए जीरा के साथ दही का सेवन करने से भूख बढ़ने के साथ-साथ कई अन्य स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं।

भुने जीरे के साथ करें दही का सेवन, बीपी कंट्रोल होने के साथ मिलेंगे ये फायदे- India TV Hindi Image Source : INSTA/MOBILE_PHOTOGRAPHYOFFICIAL/SYEDA_ भुने जीरे के साथ करें दही का सेवन, बीपी कंट्रोल होने के साथ मिलेंगे ये फायदे

दही सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। गर्मियों में मौसम में दोपहर के समय दही का सेवन करना सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन अगर इसका सेवन जीरा के साथ किया जाए तो इसका लाभ और कई गुना बढ़ जाता है। रोजानाा भुने हुए जीरा के साथ दही का सेवन करने से भूख बढ़ने के साथ-साथ कई अन्य स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। 

दही बेहतर स्वास्थ्य और तंदरुस्ती के लिए जाना जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम, विटामिन-बी12, विटामिन-बी2, पोटैशियम और मैग्नीशियम के साथ प्रोटीन पाया जाता है। वहीं जीरा में  एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों के साथ-साथ आयरन, कॉपर, कैल्शियम, पोटैशियम, मैगनीज, जिंक व मैगनीशियम जैसे मिनरल्स के अलावा विटामिन ई, ए, सी और बी-कॉम्प्लैक्स जैसे विटामिन  पाए जाते हैं। 

भूख को बढ़ाने में करें मदद
जीरा और दही में ऐसे गुण पाए जाते हैं। जिससे आपका खाना आसानी से पच जाता है। जिससे आसानी से आपकी भूख बढ़ जाती है। 

कचनार के फूल से लेकर छाल तक के हैं जबरदस्त फायदे, बवासीर ही नहीं एसिडिटी में मिलता है तुरंत आराम

ब्लड प्रेशर को करें कंट्रोल
ब्लड  प्रेशर को कंट्रोल करने लिए भुना हुआ जीरा और दही रामबाण है। दोनों में में भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता है। जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है। 

डायबिटीज को करें कंट्रोल 
दही और जीरा में एंटी डायबिटिक गुण पाए जाते हैं जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है। 

प्रेग्नेंट महिलाएं एसिडिटी, बुखार और टाइफाइड से हैं पीड़ित, पीएं स्वामी रामदेव का बताया ये आयुर्वेदिक काढ़ा

वजन कम करने में करें मदद
एक कटोरी दही में एक चम्मच भुना हुआ जीरा डालकर दिन में 2 बार सेवन करें। इससे आपका मेटाबॉलिज्म तेजी से काम करता है। 

दिल को रखें हेल्दी
दही और जीरा में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो बैड कोलेस्ट्राल को कम करने में मदद करता है। जिससे आपका हार्ट हैल्दी रहता है।  

Latest Health News