A
Hindi News हेल्थ केंद्र सरकार ने बायोटेक इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन को दी मंजूरी, बूस्टर डोज़ के तौर पर लगवा सकेंगे

केंद्र सरकार ने बायोटेक इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन को दी मंजूरी, बूस्टर डोज़ के तौर पर लगवा सकेंगे

कोरोना के केसेस फिर से बढ़ रहे हैं ऐसे में केंद्र सरकार ने देश में सतर्कता बढ़ा दी है। साथ ही भारत बायोटेक की इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन को मंजूर दे दी है

कोरोना - India TV Hindi Image Source : FREEPIK कोरोना

कोरोना के नए वेरिएंट BF-7 भारत सहित दुनियाभर के कई देशों में फ़ैल भी गया है। कोरोना के प्रकोप का अनुमान लागते हुए भारत में केंद्र सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है। देश में बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई एडवाइजरी जारी की है। साथ ही यह भी कहा गया है कि जिन लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाया है, वे जल्द से जल्द यह वैक्सीन लगवाएं। इस बूस्टर डोज़ के लिए इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन को केंद्र सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल गई है।

नेजल कोविड वैक्सीन को मिली मंजूरी 

देश दुनिया में बढ़ते कोविड के मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बूस्टर डोज के लिए भारत बायोटेक की सुई रहित इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है। निजी अस्पतालों में शुरूआती चरण में बूस्टर डोज के लिए यह वैक्सीन उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें- कोरोना की वजह से दुनिया में फिर मचा हाहाकार, क्या बूस्टर डोज़ के ज़रिए भारत कोविड से लड़ने के लिए है तैयार?

मीडिया सूत्र के मुताबिक, इस नोज़ल वैक्सीन को नाक के सहारे बूस्टर के रूप में दिया जाएगा। इसे पहले BBV154 नाम दिया गया था। अब इसे iNCOVACC नाम दिया गया है। ये दुनिया की पहली नेजल वैक्सीन है। इस बीच, शुक्रवार से इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन को भी कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किए जाने की उम्मीद है। आपको बता दें भारत ने शुक्रवार को देश में नौ मौतों के साथ 163 ताजा कोविड-19 मामलों की सूचना दी। सक्रिय कोरोनावायरस मामलों की संख्या घटकर 3,380 हो गई।

Year Ender 2022: इस साल गूगल पर पेट दर्द सहित इन समस्याओं के घरेलू नुस्खे किए गए सबसे ज़्यादा सर्च, जानें कौन रहा टॉप पर

 

Latest Health News