A
Hindi News हेल्थ जानलेवा है सर्वाइकल कैंसर, ये 7 लक्षण नजरअंदाज किया तो पड़ेगा महंगा

जानलेवा है सर्वाइकल कैंसर, ये 7 लक्षण नजरअंदाज किया तो पड़ेगा महंगा

एक आकड़े के अनुसार सर्वाइकल कैंसर के कारण 15 से 45 साल की उम्र की महिलाएं अपनी जान गवां देती हैं। जानिए इस खतरनाक बीमारी के कारण में सबकुछ।

जानलेवा है सर्वाइकल कैंसर, ये 7 लक्षण नजरंदाज किए तो पड़ेगा महंगा- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/GYNECOLOGIST_SHWETA_MENDIRATTA जानलेवा है सर्वाइकल कैंसर, ये 7 लक्षण नजरंदाज किए तो पड़ेगा महंगा

सर्वाइकल कैंसर भारत में बहुत तेजी से फैलता जा रहा है। महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के बाद सबसे अधिक मामले सर्वाइकल कैंसर के ही आते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार हर 53 में से 1 महिला इस खतरनाक बीमारी के शिकार होते हैं। इतना ही नहीं करीब 45 प्रतिशत महिलाओं को इस बीमारी के बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं है। एक आकड़े के अनुसार सर्वाइकल कैंसर के कारण 15 से 45 साल की उम्र की महिलाएं अपनी जान गवां देती हैं। जानिए इस खतरनाक बीमारी के कारण में सबकुछ।

क्या है सर्वाइकल कैंसर?

सर्वाइकल कैंसर  यूटरस के निचले हिस्से में ग्रीवा सेल्स में पनपता है। सर्वाइकल कैंसर सर्विक्स की लाइनिंग को प्रभावित करता है।  सर्वाइकल कैंसर होने का सबसे बड़ा कारण ह्यूमन पेपीलोमा वायरस (HPV) को माना जाता है।  इसके अलावा यह स्मोकिंग, प्रेग्नेंसी के कारण भी हो सकता है।

थायराइड को कंट्रोल करने में कारगर है ये औषधियां, स्वामी रामदेव से जानें खाने का सही तरीका

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण

इंटीमेशन के दौरान अधिक दर्द या खून बहना

अगर इंटीमेशन के समय आपको अधिक दर्द या फिर ब्लीडिंग हो रही है तो समझ लें कि ये सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षण है। 

कमर में अधिक दर्द होना

बिना किसी चोट या खिंचाव के कारण अगर कमर में दर्द हैं तो वह सर्वाइकल कैंसर का एक लक्षण हो सकता है।

पेट के निचले हिस्से में दर्द रहना

आमतौर पर पीरियड्स के दौरान पेट के निचले हिस्से यानी पेडू में दर्द होता है। लेकिन पीरियड्स के बगैर दर्द हो तो डॉक्टर से संपर्क करे।

पीरियड्स के बीच खून आना

अगर आपको पीरियड्स के अलावा ब्लीडिंग होती हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। 

रजोनिवृत्ति के बाद की महिलाओं में रक्तस्राव

अगर मोनोपॉज के बाद अगर ब्लीडिंग होती हैं तो इसे हल्के में न लें। 

तेजी से वजन कम होना

सर्वाइकल कैंसर का एक कारण तेजी से वजन कम होना भी हो सकता है। 

अधिक थकान लगना

बिना ज्यादा काम किए अगर आपको अधिक थकान लग रही हैं तो यह भी कैंसर का एक संकेत हो सकता है। 

ये लक्षण किसी अन्य बीमारी के भी हो सकते हैं। इसलिए अगर आपको कुछ ऐसा नजर आता है तो डॉक्टर से जरूर मिले। 

सर्वाइकल कैंसर होने के कारण

  • सबसे अधिक ह्यूमन पेपीलोमा वायरस के कारण सर्वाइकल कैंसर की समस्या होती है। यह वायरस करीब 100 तरह के होते हैं। 
  • अधिक स्मोकिंग करने के कारण
  • अगर आपकी इम्यूनिटी कमजोर हबैं तो आप इस कैंसर के शिकार हो सकते हैं। बर्थ कंट्रोल दवा लेने के कारण भी महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। 

एक साथ खाते हैं दूध और केला तो हो जाएं सावधान, आ सकते हैं कई बीमारियों की चपेट में

सर्वाइकल कैंसर से ऐसे करें बचाव

  • सर्वाइकल कैंसर के अगर शुरुआती लक्षणों को जानकर इसका इलाज कराया जा सकता है। इसलिए हर महिला को अपनी नियमित रूप से चेकअप करना चाहिए। 
  • हर तीन साल में पैप स्मीयर टेस्ट जरूर काए
  • ऐसी चीजों का सेवन करे जिससे आपका इम्यूनिटी सिस्टम तेजी से काम करे। 
  • स्मोकिंग करना बिल्कुल छोड़ दे।
  • अपनी डाइट में अधिक मात्रा में फल और सब्जियों को शामिल करे।
  • रोजाना एक्सराइज के साथ योग करे। 
  • महिलाओं को 90 प्रतिशत मामले में 'ह्यूमन पेपिलोमा' नामक वायरस के कारण इंफेक्शन होता है। जिससे आप वैक्सीन के द्वारा बच सकती हैं।

सर्दी-जुकाम की समस्या को जड़ से खत्म करेगा दिव्य धारा और अणु तेल, स्वामी रामदेव से जानिए बनाने का तरीका 

Latest Health News