A
Hindi News हेल्थ कोरोना वायरस : यूज्ड मास्क को दोबारा पहनना है काफी खतरनाक, उपयोग के बाद मास्क को यूं करें डिस्पोजल

कोरोना वायरस : यूज्ड मास्क को दोबारा पहनना है काफी खतरनाक, उपयोग के बाद मास्क को यूं करें डिस्पोजल

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कई लोग ऐसे भी होते है जो एक बार पहने हुए मास्क को घर पर रख लेते हैं या फिर उसे दोबारा इस्तेमाल कर लेते हैं।

Coronavirus- India TV Hindi Coronavirus

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जो लोग बाहर निकल रहे हैं या फिर ऑफिस में है वह मास्क का इस्तेमाल खूब कर रहे हैं लेकिन इसे अच्छे से डिस्पोजल बिल्कुल भी नहीं कर रहे हैं। जिसके कारण स्थिति गंभीर होने की आशंका बढ़ रही है। इतना ही नहीं लोग मास्क यूज करने के बाद उसे यूं ही फेंक रहे हैं जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा हो रहा है।

कई लोग ऐसे भी हैं जो एक बार पहने हुए मास्क को घर पर रख लेते हैं या फिर उसे दोबारा इस्तेमाल कर लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करना आपके लिए बहुत ही ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही यह बात कह चुका है कि स्वस्थ लोगों को मास्क पहनने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। अगर आपको खांसी-जुकाम या फिर फ्लू के कोई भी लक्षण समझ आता है तो हमेशा मास्क पहनकर रहें जिससे कि कोई दूसरा व्यक्ति संक्रमित न हो। लेकिन कई लोग ऐसे भी है जो एक बार पहने हुए मास्क को दोबारा भी पहन रहे है। जिसके कारण यह स्थिति खतरनाक हो सकती है। 

उतारने के बाद मास्क को कैसे करें डिस्पोजल

कई हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि एक बार पहने हुए मास्क को दोबारा इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। यूज किए हुए मास्क को जला दें या घर से दूर ऐसी जगह रखें, जहां से उससे संपर्क नहीं हो। दफ्तर में हैं तो मास्क उतारने के बाद डस्टबिन में डिस्पोज कर दें। इसे न तो सड़क पर फैंके और न ही फ्लेश में डालें। इसे दूसरे लोगों के हाथ में तो बिलकुल न दें. अगर आप कहीं दूर हैं तो इसे जलाना ही बेहतर उपाय है। इसके बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लें। 

क्या वाकई तापमान बढ़ने से खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस? जानें डॉक्टरों की राय

मास्क पहनते समय इन बातों का रखें ख्याल
केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने भी ट्वीट कर बताया है आखिर मास,क पहनते समय किन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है।

  • डिस्पोजेबल मास्क का पुन- प्रयोग न करें और प्रयोग किए गए मास्क को कीटाणुरहित कर बंद कूड़ेदान में डाल दें।
  • मास्क का उपयोग करते समय मास्क को छूने से बचें।
  • मास्क को गर्दन पर लटकता हुआ न छोड़े।
  • मास्क को हटाने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी या अल्कोहल आधारित हैंड रब से धोएं।
  • मास्क को उतारते समय मास्क की बाहरी सतह को न छुएं।

कोरोना लॉकडाउन: किचन में सब्जी न होने पर भी काम आएंगी ये चीजें, ऐसे करें स्टोर

  • मास्क के प्लीट को खोले- ध्यान दें कि खोलते समय वह नीचे की तरफ खुले।
  • मास्क के गीला होने पर या हर 6 घंटे में मास्क को बदलते रहें।
  • अपनी नाक, मुंह और ठोड़ी के ऊपर मास्क लगाएं और सुनिश्चित करें कि मास्क के दोनो ओर कोई गैप ना हो, ठीक से फिट करें।

Latest Health News