A
Hindi News हेल्थ कोरोना वायरस के 15 लक्षण, इनमें से दस भी दिखें तो तुरंत करवाएं कोरोना टेस्ट

कोरोना वायरस के 15 लक्षण, इनमें से दस भी दिखें तो तुरंत करवाएं कोरोना टेस्ट

लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण अलग-अलग तरह से नजर आ रहे हैं। अधिकांश संक्रमित लोगों को हल्के से मध्यम लक्षण नजर आ रहे है। जानिए ऐसे ही 15 लक्षणों के बारे में।

<p>कोरोना के लक्षण</p>- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/SYLVESTREPHARMACY कोरोना के लक्षण

कोरोना वायरस महामारी भारत रहित पूरी दुनिया में तेजी से अपना पैर पसारता जा रहा है। इस बीमारी से बचने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक, डॉक्टर्स इसकी वैक्सीन बनाने की पूरी कोशिश में जुटे हुए हुए हैं। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगंठन सहित अन्य हेल्थ ऑर्गनाइजेशन लोगों को सेफ्टी टिप्स और गाइलाइन का पालन करने की सलाह दे रहे हैं। कुछ दिनों से  कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है।

कोरोना से बचने के 30 टिप्स, 10 भी फॉलो किए तो दूर रहेगा कोविड 19

कोरोना वायरस के लक्षण लोगों में अलग-अलग नजर आ रहे हैं। किसी को हल्के लक्षण नजर आ रहे है तो बिना किसी लक्षण के भी लोग कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आ रहा है। जानिए ऐसे कुछ लक्षणों के बारे में जिनमें से आपको कुछ लक्षण दिखें तो एक बार जरूर आपको डॉक्टर से संपर्क करके अपना कोरोना टेस्ट करना चाहिए। जिससे आप खुद को सुरक्षित रखने के साथ फैमिली आदि को भी इसके संक्रमण से बचा सकते है। 

कोरोना वायरस के लक्षण

Image Source : instagram/sylvestrepharmacyसुखी खांसी

1- सुखी खांसी आना

विश्व स्वास्थ्य संगंठन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कुछ लोगों को सुखी खांसी की भी समस्या हो जाती है। 

 2- बंद या बहती नाक

बदलते मौसम में ये समस्या होना वैसे आम समस्या है, लेकिन आपको बता दें कि कोरोना वायरस के लक्षणों में से एक लक्षण ये भी है। डब्लूएचओ के अनुसार कोरोना से संक्रमित 5 फीसदी मरीजों को ही इस समस्या का सामना करना पड़ा है। 

3- तेज बुखार

अगर किसी व्यक्ति को अचानाक तेज बुखार आ जाए और वह आसानी से उतरे तो एक बार जरूर डॉक्टर से संपर्क करें। 

4- थकान

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को अधिक थकान भी समस्या हो जाती है। लेकिन जरूरी नहीं है कि वह उससे संक्रमित हो। क बार अधिक काम, स्ट्रेस या कई अन्य कारणों की वजह से भी थकान हो जाती है। 

Image Source : instagram/sylvestrepharmacyकोरोना का लक्षण गले में दर्द और जकड़न

5- गले में दर्द और जकड़न

कोरोना वायरस से संक्रमित कुछ लोगों को गले में जकड़न और दर्द की समस्या भी देखी गई है। हालांकि गले में खराश और दर्द एलर्जी या बदलते मौसम के कारण भी हो सकता है। 

इन 7 चीजों का रखें ख्याल बहुरूपिया कोरोना से होगा बचाव, स्वामी रामदेव से जानें उपाय

6- स्वाद या गंध प्रभावित होना।

किसी भी चीज का स्वाद या गंद का महसूस न होना भी कोरोना वायरस का ही एक लक्षण है।

7- आंख आना

चीन में चाइना थ्री गोरजेस यूनिवर्सिटी के नेत्र विज्ञान विभाग के शोधकर्ता डॉ. लिआंग ने इस बात का खुलासा किया कि कोरोना आंखों की पलक पर कंजाक्टिवा परत में हमला कर सकता है।  कोरोना पीड़ित की आंखें गुलाबी हो सकती हैं।

Image Source : instagram/sylvestrepharmacyकोरोना का लक्षण सिर दर्द

8- सिरदर्द

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के माथे और आंखों के ऊपर लगातार तेजी से दर्द बना रहता है। 

Image Source : instagram/sylvestrepharmacyकोरोना का लक्षण डायरिया

9- डायरिया

कई केस ऐसे सामने आया है जिन्हें डायरिया की समस्या का भी सामना करना पड़ा है। इसलिए अगर कोई डायरिया की समस्या का सामना कर रहा है तो कोरोना वायरस की जांच कराने को जरूर कहे। 

10- त्वचा पर एक दाने या उंगलियों या पैर की उंगलियों के के रंग में परिवर्तन

कई मरीज ऐसे सामने आए है जिनके पैरों की उंगलियों में सूजन और दर्द की शिकायत देखी गई। इसके साथ ही अंगों का रंगभी तेजी से बदल रहा है। ऐसे लक्षण  युवाओं और बच्चों में देखे गए है। यह लक्षण इटली के ठंडे इलाके में सबसे ज्यादा देखें गए। जिसके बाद वैज्ञानिकों ने इस लक्षण का नाम 'कोविड टोज' रख दिया। 

11- सांस लेने में कठिनाई या सांस की तकलीफ

कोरोना का यह सबसे गंभीर लक्षण माना जाता है। अगर आपको भी कुछ ऐसी समस्या हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे। यह आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है।

Image Source : instagram/sylvestrepharmacyसीने में दर्द कोरोना का लक्षण

12- सीने में दर्द या दबाव

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को सीने में तेजी से दर्द महसूस होता है। अगर आपको कुछ ऐसा समझ आए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

13- बोलते समय अधिक समस्या होना।   

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को बोलने में भी काफी समस्या होती है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो जरूर कोरोना टेस्ट करा लें। 

कोरोना के इलाज में कैसे सहायक बनेगी नई दवा Itolizumab, जानिए इसके बारे में सब कुछ

14- अधिक ठंड लगना

आमतौर पर ठंड लगाना आम समस्या मानी जाती है। लेकिन ये कोरोना का लक्षण हो सकता है। इसलिए आपको अधिक ठंड लगे तो इसे नजरअंदाज  न  करें। 

Image Source : instagram/ healthsaarकोरोना का लक्षण मांसपेशियों में दर्द

15- मांसपेशियों में अधिक दर्द

कोरोना से संक्रमित कई  बुजुर्गों को मांसपेशियों और जोड़ों के आसपास दर्द की समस्या हुई। अमेरिका में लगभग 14.8% रोगियों में मांसपेशियों में दर्द पाया गया है। मांसपेशियों में दर्द तब होता है जब वायरस टिश्यू और सेल्स (ऊतकों और कोशिकाओं) पर हमला करता है।

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

क्या है पल्स ऑक्सीमीटर? आखिर कैसे कोरोना में सुरक्षा कवच का काम करती है ये डिवाइस

कोरोना से खुद को बचाने के लिए स्वामी रामदेव ने बताया रामबाण तरीका, जानें क्या है वो

कोरोना वायरस के दौरान तेजी से बढ़ रहे है ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम के मामले, जानिए कारण और लक्षण

कोरोना को हवा में ही पकड़कर मार सकता है ये एयर फिल्टर, वैज्ञानिकों से जानें कैसे करता है ये काम

कैल्शियम की कमी से हो जाती है ये बीमारियां, इन फूड्स से शरीर में बढ़ेगा ये विटामिन

Latest Health News