A
Hindi News हेल्थ अगर पेट में गैस बनने से रहते हैं परेशान तो भोजन से तुरंत हटा दें ये चीजें, दूर होगी परेशानी

अगर पेट में गैस बनने से रहते हैं परेशान तो भोजन से तुरंत हटा दें ये चीजें, दूर होगी परेशानी

अगर आप हमेशा पेट में गैस बनने की समस्या से परेशान रहते हैं तो अपनी डाइट में थोड़ा सा बदलाव करें। इसके साथ ही इन चीजों से दूरी बान लें।

एसिडिटी- India TV Hindi Image Source : INSTRAGAM/ESOPHAGEALCANCERINDIA एसिडिटी

आज के समय में खराब लाइफस्टाइल और खराब खानपान के कारण हर दूसरे व्यक्ति को पेट में गैस बनने की समस्या हो जाती हैं। कई लोग तो ऐसी भी है जो एसिडिटी के घर से आधे भूखे रह जाते हैं। नाभि के ऊपरी हिस्से में ज्यादा एसिड बनने लगता है जिससे जलन पैदा होने लगती है। तभी-कभी ये एसिड इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि आपके गले तक पहुंच जाती है। जिसके कारण आपको खट्टी डकारें या फिर जलन की समस्या हो जाती हैं। अगर इसका इलाज समसय से नहीं किया गया तो पेट में छाले या सूजन का भी कारण बन सकता है।

पेट में एसिडिटी बनने का मुख्य कारण आपके द्वारा खाएं गए भोजन होता है। कई बार हमें पता ही नहीं होता है कि हमारी सेहत के लिए क्या अच्छा है क्या बुरा। बस जब भी हमें भूख लगती हैं तो हम बिना सोचे कुछ भी खा लेते हैं जोकि एसिडिटी जैसी समस्याओं का कारण बनता है। ऐसे ही कुछ फूड्स है जिनका सेवन करने से ये आसानी से नहीं पचते है जिससे आपको पेट में गैस बनने की समस्या हो जाती है। जानिए ऐसे कौन सी चीजें है जिनसे आपको कोसों दूर रहना चाहिए। 

हाथ पैरों में जकड़न और सूजन के लिए जिम्मेदार है गठिया, मेथी के इस्तेमाल से मिल सकती है राहत

Image Source : instragram/vivayogatribeबीन्स

बीन्स
राजमा में भरपूर मात्रा में प्रोटीन के साथ फाइबर पाया जाता है लेकिन इसे पचने में अधिक समय लगता है। अगर इसका सेवन ज्यादा कर लिया तो आपको एसिडिटी की समस्या हो सकती हैं। 

Image Source : instragram/plantsfirstnutritionसाबुत अनाज

साबुत अनाज
एसिडिटी से बचना चाहते हैं तो  साबुत अनाज जैसे गेंहू, ब्राउन राइस, ब्रेड , पास्ता आदि का सेवन करने से  बचें।

50 की उम्र में कैसे दिखें 25 साल के, स्वामी रामदेव से जानिए यंग रहने का सीक्रेट फॉर्मूला

मसूर की दाल
मसूर की दाल का अधिक मात्रा में सेवन करने से पेट में गैस बनने की समस्या हो सकती है।

Image Source : instragram/cocktailswithmenycदूध

दूध
कई लोगों को दूध के कारण भी एसिडिटी की समस्या हो जाती है। इसलिए गर्म की बजाय चाहे तो ठंडा दूध पी सकते हैं।

Image Source : instragram/gustatoryआलू

आलू
अगर आपको एसिडिटी की समस्या है तो आलू खाने से बचें।  

यूरिक एसिड को कंट्रोल में रखता है नींबू और बेकिंग सोडा, इन चीजों से बना लें दूरी

Image Source : instragram/foodcosmonpपत्ता गोभी

न करें इन फल- सब्जियों का सेवन
आमतौर पर हरी सब्जियां सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है लेकिन जिन लोगों को एसिडिटी की समस्या है वो लोग गोभी, मुली, प्याज, गाजर, मटर, मक्का के अलावा आलू बुखारा, केला अन्य फलों का सेवन भी न करें। 

Image Source : instragram/mcr_food_blog/अल्कोहाल

अल्कोहाल
कई लोगों को अल्कोहाल के कारण भी एसिडिटी हो जाती है। वैसे भ ज्यादा अल्कोहाल पीने से सेहत सबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।  

Latest Health News