A
Hindi News हेल्थ सफर के दौरान उल्टी से हो जाते हैं परेशान तो अपनाएं ये नुस्खे, दोबारा नहीं होगी समस्या

सफर के दौरान उल्टी से हो जाते हैं परेशान तो अपनाएं ये नुस्खे, दोबारा नहीं होगी समस्या

अक्सर लोगों को सफर के दौरान जी मिचलाने और उल्टी की शिकायत होती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए ये आप ये उपाय अपनाएं।

Home remedies for motion sickness- India TV Hindi Image Source : FREEPIK.COM Home remedies for motion sickness

बड़ों के साथ-साथ बच्‍चों को घूमना-फिरना काफी पसंद होता है और लंबे टूर पर तो लगभग हर कोई कार, बस या फिर ट्रेन से ही जाता है। लेकिन ट्रिप पर जाने वाले कई लोगों के साथ मोशन सिकनेस की समस्या होती है। मोशन सिकनेस यानी सफर के दौरान उल्टी या जी मिचलाना। खासतौर पर पहाड़ी इलाकों में सफर के दौरान कई लोगों को उल्टी रोकने की हर मुमकिन कोशिश के बाद भी उल्टी आ ही जाती है।

मोशन सिकनेस में कान के अंदरूनी हिस्‍से, आंखों और मांसपेशियों और जोड़ों की नसों को अलग-अलग सिग्‍नल मिलते हैं। लेकिन हवा न मिल पाने के कारण हमें सिकनेस हो जाती है, जिसके कारण दिमाग कंफ्यूज हो जाता है और लक्षण ट्रिगर हो सकते हैं। स्वामी रामदेव से जानिए कैसे पाएं इस समस्या से छुटकारा। 

योग से होगा बॉडी-माइंड डिटॉक्स, स्वामी रामदेव से जानिए कैसे करें शरीर को अंदर से साफ

सफर के दौरान होने वाली उल्टियों को रोकने का नुस्खा
  1. आक का पत्ता उल्टी को रोकने में काफी कारगर होता है। इसके लिए आक के एक पत्ते को लेकर चिकना वाला भाग पैर में तलवे की ओर करके रख लें और उसके ऊपर से मोजे पहन लें। 
  2. दिव्यधारा सूघने से या फिर थोड़े से पानी में डालकर इसे पीने से भी आपको लाभ मिलेगा। 
  3. अगर आपको अधिकतर सफर के दौरान उल्टी होती है तो यात्रा के पहले दही और अनार का सेवन करें। 
  4. केवल दही का सेवन करने से भी आपको लाभ मिलेगा। इसके लिए करीब 50 ग्राम दही को शहद या शक्कर के साथ खा लें। 
  5. सुबह के समय सर्वकल्प क्वाथ का सेवन कर सकते हैं। इसके लिए एक लीटर पानी में सर्वकल्प क्वाथ डालकर धीमी आंच में उबाल लें। जब पानी 400 ग्राम बचे तो गैस बंद कर दें और इसे ठंडा करके या फिर गुनगुना सेवन करें।  
  6. रात को सोने से पहले एक गिलास पानी में एक-एक चम्मच जीरा, धनिया और सौफ का भिगो दें और सुबह इसका सेवन कर लें। इससे भी लाभ मिलेगा। 
  7. रोजाना कपालभाति और अनुलोम विलोम प्राणायाम करें। इससे भी आपको सफर के दौरान आने वाली उल्टियों से छुटकारा मिलेगा। 

कब्ज, एसिडिटी और ब्लोटिंग की समस्या से हैं परेशान? बस फॉलो करें ये 5 सिंपल टिप्स

Latest Health News