A
Hindi News हेल्थ लू की मार से बचने के लिए इन ड्रिंक्स को अपनी डाइट में करें शामिल, शरीर को तुरंत मिलेगी ठंडक

लू की मार से बचने के लिए इन ड्रिंक्स को अपनी डाइट में करें शामिल, शरीर को तुरंत मिलेगी ठंडक

अगर आप भी गर्मी और लू की मार से बचना चाहते हैं तो अपनी डाइट में ठंडक और सुकून देने वाले इन ड्रिंक्स को शामिल करें। साथ ही गर्मी से बचने के लिए इन कुछ बेहतरीन टिप्स को भी आज़माए।

How to avoid Heat Stroke- India TV Hindi Image Source : SOCIAL How to avoid Heat Stroke

मार्च का महीना खत्म होने को है और धीरे धीरे गर्मी की कहर बढ़ रहा है, अभी से  चिलचिलाती धूप के साथ गर्म हवाएं चलने लगी हैं। उत्तर भारत समेत दील्ली में गर्मी के मौसम में लू चलती है, जिसे हीट वेव कहा जाता है। गर्मियों के मौसम में हीट वेव यानी लू से कैसे बचें? इसे लेकर बहुत से लोग परेशान रहते हैं। आइए जानते किन चीजों का सेवन करके और किन उपायों को अपना कर लू से बचा जा सकता है।

लू से बचने के लिए करें इन चीजों का सेवन

  • आम पन्ना: गर्मियों के दिनों में आम पन्ना का सेवन हेल्थ के बेनिफिट्स को दोगुना कर देता है। यह कच्चे आम और मसालों के साथ बनाया जाता है। इसकी तासीर ठंडी होती है, जो आपको गर्मिोयों से बचाती है। इसे दिन में कम से कम दो से तीन बार पीना चाहिए। आम पन्ना जीरा, सौंफ, काली मिर्च और काला नमक जैसे मसाले से बनाया जाता है। जो आपके शरीर को एनर्जी प्रदान करते हैं।
  • इमली का पानी पिएं: इमली विटामिन, मिनिरल्स और इलेक्ट्रोलाइट्स में भरपूर है। इसके लिए कुछ इमली को उबलते पानी में भिगोएं। इसके बाद इसमें एक चुटकी चीनी के साथ पिएं। यह काढ़ा आपके शरीर के तापमान को कम करता है। इमली का रस पेट की बीमारियों के इलाज में मदद करता है।
  • छाछ और नारियल पानी: छाछ प्रोबायोटिक्स का एक अच्छा स्रोत है और आपके शरीर को आवश्यक विटामिन और खनिजों की आपूर्ति  करता है। इसी तरह, नारियल का पानी आपके शरीर में स्वाभाविक रूप से इलेक्ट्रोलाइट्स को संतुलित करके आपके शरीर के टेंपरेचर को बैलेंस करता है।

लू से बचने के लिए इन उपाय को भी आज़माएं:

  • धूप में कम से कम निकले। अगर निकलना जरूरी है तो सिर ढक कर निकले।
  • आपका शरीर डिहाइड्रेशन का शिकार न हो इसलिए बार-बार पानी पीते रहें। 
  • दिन में करीब 2-3 बार पानी में नींबू और नमक डालकर पिएं। 
  • बाहर से आकर तुरंत पानी पीने से बचें। जब शरीर का तापमान सामान्य हो जाए उसके बाद ही पानी पिएं।
  • गर्मी में लू से बचने के लिए हमेशा ढीले और सूती के कपड़े पहन। 
  • घर से बाहर जाने पर छतरी के अलावा एक पानी की बोतल अपने पास जरूर रखें।

ये भी पढ़ें-

तुलसी की पत्ती ही नहीं इसका बीज भी है फायदेमंद, जानें किन समस्याओं में है कारगर और कैसे करें इस्तेमाल?

यूरिक एसिड कंट्रोल करने में इस हरी सब्जी का जूस है फायदेमंद, ऐसे करें इस्तेमाल

Latest Health News