A
Hindi News हेल्थ Weight Loss: बढ़े हुए वजन को घटाने के लिए तुरंत ट्राई करें ये 3 चीजें, जल्द दिखेगा असर

Weight Loss: बढ़े हुए वजन को घटाने के लिए तुरंत ट्राई करें ये 3 चीजें, जल्द दिखेगा असर

बढ़े हुए वजन से परेशान हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर अपनी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। वजन घटाने के लिए आप ये 3 चीजें ट्राई करें इससे आपको जल्दी ही फर्क दिखने लगेगा।

weight loss- India TV Hindi Image Source : INDIA TV weight loss

हर एक के शरीर की बनावट अलग होती है। कुछ लोग कितना भी ऑयली खाना क्यों ना खा लें उनका वजन नहीं बढ़ता है। वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनका वजन थोड़ा सा भी ऑयली खाने से बढ़ने लगता है। ऐसे में ना चाहते हुए भी इन लोगों के लिए बढ़ा हुआ वजन सिरदर्द बन जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ भी खाने से पहले इन लोगों के दिमाग में सबसे पहली बात जो क्लिक करती है कि कहीं इसे खाने से वजन तो नहीं बढ़ेगा। अगर आप भी बढ़े हुए वजन से परेशान हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर अपनी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। वजन घटाने के लिए आप ये 3 चीजें ट्राई करें इससे आपको जल्दी ही फर्क दिखने लगेगा। 

गले में खराश से हैं परेशान तो ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिल जाएगा आराम

Image Source : Instagram/espacoomkaraTriphala

त्रिफला
आयुर्वेद के अनुसार वजन घटाने के लिए त्रिफला बहुत ज्यादा असरदार है। ये शरीर से विषाक्त पदार्थों को खत्म करने का काम करती है। इसके साथ ही पाचन को भी ठीक रखती है। इसके लिए बस आपको इसका सेवन ठीक तरह से करना होगा। वजन घटाने के लिए आप बस त्रिफला पाउडर को रात के खाने के 2 घंटे बाद पहले और नाश्ते के आधे घंटे बाद गरम पानी के साथ लें। ऐसा करने से धीरे धीरे आपका वजन घटने लगेगा। 

Image Source : INSTAGRAM/ SARAWAKPEPPERCORNS Black pepper

काली मिर्च भी घटाएगी आपका वजन
काली मिर्च भी वजन को घटाने में असरदार है। इसमें यौगिक पिपेराइन होता है जो शरीर में  वसा की कोशिकाओं की प्रक्रिया में बाधा पैदा करता है। इसके लिए बस आप इसका सेवन ठीक तरह से करें। एक गिलास पानी में नींबू का रस, शहद और चुटकी भर काली मिर्च का पाउडर मिला लें। इसे पीने से अपने आप चंद दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा। 

इन 4 वजहों से महिलाओं के लिए बेहद जरूरी है विटामिन C, जरूर करें डाइट में शामिल

Image Source : Instagram/krishnayogini Ginger

अदरक भी असरदार
अदरक भी वजन को घटाने में मदद करती है। इसमें मौजूद जिंजरोल शरीर की सूजन को कम करता है। इसके साथ ही शरीर में मौजूद वसा को बर्न करने का काम करता है। इससे अपने आप वजन कम होने लगता है। 

Latest Health News