A
Hindi News हेल्थ हाई बीपी और गैस समेत इन 4 समस्याओं में पिएं ठंडा दूध, जानें सेहत के लिए इसके खास फायदे

हाई बीपी और गैस समेत इन 4 समस्याओं में पिएं ठंडा दूध, जानें सेहत के लिए इसके खास फायदे

ठंडा दूध पीने के फायदे: जिन लोगों को पेट की समस्या रहती है उनके लिए ठंडा दूध, कई प्रकार से सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है।

cold_milk_benefits_for_health- India TV Hindi Image Source : FREEPIK cold_milk_benefits_for_health

दूध अपने आप में एक पूर्ण आहार है। लेकिन, कई बार कुछ लोगों को इससे समस्या होती है। उन्हें दूध नहीं पचता जो कि मेडिकल टर्म में लैक्टोज इंटॉलरेंस (Lactose intolerance) कहलाता है। ये तो एक प्रकार की फूड एलर्जी है, लेकिन इसके बाद भी कुछ लोगों को दूध नहीं पचता। दरअसल, ऐसी स्थिति में हमारा पाचनतंत्र इसे पचाने से मना कर देता है और ऐसे लोगों के लिए ठंडा दूध पीना फायदेमंद हो सकता है। जी हां, ठंडा दूध आपके इम्यून सिस्टम को ऐसे ट्रिगर नहीं करता, जैसे कि गर्म दूध करता है। इसके अलावा भी सेहत के लिए ठंडा दूध पीने के कई फायदे (What are the benefits of drinking cold milk in hindi) हैं। कैसे, जानते हैं।

ठंडा दूध पीने के फायदे-Cold milk health benefits in hindi

1. हाई बीपी की समस्या में ठंडा दूध-Cold milk in high bp

हाई बीपी की समस्या में आप ठंडा दूध पी सकते हैं। ये बहुत तेजी से काम करता है। पहले तो, ये ब्लड के साथ सर्कुलेट होता है और शरीर में स्ट्रेस होर्मोन यानी कॉर्टिसोल लेवल को कम करता है। दूसरा, इसका कैल्शियम, पोटेशियम और मैग्नीशियम बीपी कम करने वाले पोषक तत्व होते हैं। ये बायोएक्टिव पेप्टाइड्स, बीपी को कम करने में मदद करते हैं। 

शकरकंद की तासीर ठंडी होती है या गर्म? जानें किन लोगों के लिए इसका सेवन है फायदेमंद

2. सीने में जलन की समस्या में ठंडा दूध-Is cold milk good for acidity?

सीने में जलन की समस्या में ठंडा दूध पीना काफी फायदेमंद है। दूध में सबसे ज्यादा कैल्शियम होता है, जो अतिरिक्त एसिड को अवशोषित करके एसिड के निर्माण को रोकने में मदद करता है। इसलिए एसिडिटी और एसिड रिफ्लक्स के दौरान होने वाली जलन कम होती है।

3. नींद न आने पर ठंडा दूध-Cold milk for sleep deprivation

ठंडा दूध पीना आपकी नींद के लिए बेहतर तरीके से काम कर सकती है। इसकी खास बात यह है कि ये स्ट्रेस कम करने के साथ हमारे बीपी को लो कर देता है और बॉडी रिलेक्स मुद्रा में चली जाती है। इससे आप एंग्जायटी और बाकी समस्याओं से रिलैक्स महसूस करते हैं और आपको एक अच्छी नींद आती है। 

गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है वायु प्रदूषण, घर बैठे हो सकती हैं कई बीमारियां

4. हिचकी में ठंडा दूध-Cold milk for hiccups

हिचकी में ठंडा दूध पीना कई प्रकार से कारगर हो सकता है। ये एक ऐसा तरीका है जो कि आसानी से काम कर जाता है। दरअसल, ये फूड पाइप के एयर बबल्स को कम करता है और हिचकी आने से रोकता है। 

(Disclaimer: ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Health News