A
Hindi News हेल्थ World Chocolate Day: डार्क चॉकलेट से कोलेस्ट्रॉल रहेगा कंट्रोल, जानें इसे खाने के 5 बड़े फायदे

World Chocolate Day: डार्क चॉकलेट से कोलेस्ट्रॉल रहेगा कंट्रोल, जानें इसे खाने के 5 बड़े फायदे

World Chocolate Day: हर साल 7 जुलाई को वर्ल्ड चॉकलेट डे दुनियाभर में मनाया जाता है। आइए जानते में चॉकलेट खाने के फायदे।

dark chocolate health benefits- India TV Hindi Image Source : FREEPIK dark chocolate health benefits

वर्ल्ड चॉकलेट डे (World Chocolate Day) 7 जुलाई को दुनियाभर में सेलिब्रेट किया जाता है। चॉकलेट एक ऐसी चीज है जिसे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी पसंद करते हैं। चॉकलेट के कई प्रकार होते हैं, किसी को मिल्क चॉकलेट पसंद होती है तो किसी को डार्क चॉकलेट। चॉकलेट से बिस्किट से लेकर केक तक सभी बनते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्वादिष्ट डार्क चॉकलेट खाने से आपका कोलेस्ट्रॉल भी कंट्रोल में रह सकता है। यहां हम आपको डॉर्क चॉकलेट के फायदे बताने वाले हैं जिसके बाद आप बेझिझक चॉकलेट खाएंगे।

क्या चॉकलेट कोलेस्ट्रॉल कम करती है? (Which chocolate is best for cholesterol)

अब तक कई रिसर्च में पता चला है कि डार्क चॉकलेट खाने से कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल में रखा जा सकता है। डार्क चॉकलेट खाने से हृदय रोग और डायबिटीज का खतरा कम हो जाता है। चॉकलेट में आयरन, कॉपर, फ्लेवनॉल्स और फास्फोरस समेत कई पोषक तत्व हैं, जो शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं। बैड कोलेस्ट्रॉल को लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन (LDL) कहा जाता है, जिसके बढ़ने से ब्लड फ्लो में परेशानी होने लगती है और हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी जानलेवा समस्याएं होने लगती हैं।

डार्क चॉकलेट खाने के फायदे (benefits of eating dark chocolate)

  1. डार्क चॉकलेट में मौजूद कैफीन तनाव कम करने में सहायक होता है। इसे खाने से आपका मूड अच्छा रहेगा और डिप्रेशन की शिकायत कम होगी।
  2. डार्क चॉकलेट खाने से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है।
  3. डार्क चॉकलेट में विटामिन-सी और एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जिससे आपका नर्वस सिस्टम (Nervous system) अच्छे से काम करता है।
  4. डार्क चॉकलेट में फ्लेवोनोइड होता है जो कि कैंसर में फायदेमंद होता है।
  5. डॉर्क चॉकलेट में मौजूद डायट्री फ्लेवनॉल्स से स्किन अच्छी होती है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

यह भी पढ़ें: इस चाय को पीने से नसों में जमा गंदा कोलेस्ट्रॉल होगा बाहर, जानें इसे बनाने का तरीका

क्या तौलिये से फैल सकता है दाद? जानें बरसात के मौसम में Ringworm से बचाव के उपाय

इलायची का पानी पीने से कंट्रोल में रहेगा ब्लड प्रेशर, जानें इसके चौंकाने वाले फायदे

Latest Health News