A
Hindi News हेल्थ कमर दर्द के मरीज बिल्कुल भी न करें इन चीजों का सेवन, बढ़ जाएगी समस्या

कमर दर्द के मरीज बिल्कुल भी न करें इन चीजों का सेवन, बढ़ जाएगी समस्या

जहां एक ओर पौष्टिक खाद्य पदार्थ खाने से आप तेजी से ठीक हो सकते हैं। वहीं दूसरी ओर अनहेल्दी खाद्य पदार्थ खाने से आपका ट्रीटमेंट भी धीमा हो जाता है।

<p>Worst Food For Back Pain</p>- India TV Hindi Image Source : FREEPIK.COM Worst Food For Back Pain

Highlights

  • कुछ चीजें आपकी सूजन को ट्रिगर करके दर्द और भी बदतरकर सकती हैं
  • खराब खानपान का बुरा असर पूरे शरीर पर पड़ता है

आजकल के युवा कमर दर्द से काफी परेशान रहते हैं। हर किसी के पास इस कमर दर्द की वजह अलग हो सकती है। इसकी मुख्य वजह है आज की भागदौड़ भरी जिंदगी हो सकती है। 

कमर या पीठ दर्द होने पर जिंदगी आम लोगों जैसी नहीं रहती है। कमर दर्द से आपको झुकने तक में परेशानी हो सकती है। इसके साथ ही शरीर में अकड़न आपके हर काम को प्रभावित कर सकती है। कमर दर्द के कारणों में आपका गलत तरीके से उठना-बैठना या सोना, भारी सामान उठाना, लगातारा बैठे रहना आदि के कारण कमर दर्द की शिकायत हो सकती है। इसके अलावा आपके खानपान का बुरा असर भी कमर दर्द पर पड़ रहा है। 

रोजाना पिएं गाजर के साथ इन 3 चीजों का जूस, वजन कम होने के साथ मिलेगी जवां स्किन

स्वामी रामदेव के अनुसार आपके द्वारा खाई गई कुछ चीजें कमर दर्द की समस्या को और बढ़ा सकती हैं। जहां एक ओर पौष्टिक खाद्य पदार्थ खाने से आप तेजी से ठीक हो सकते हैं। वहीं दूसरी ओर अनहेल्दी खाद्य पदार्थ खाने से आपका ट्रीटमेंट भी धीमा हो जाता है। इसके साथ ही यह फूड्स आपकी सूजन को ट्रिगर कर सकते हैं, जिससे दर्द और भी बदतर हो जाएगा। जानिए ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें कमर दर्द के समय नहीं खाना चाहिए।

Image Source : freepik.comWhite Bread

सफेद ब्रेड
रिफाइंड अनाज के बजाय साबुत अनाज खाना सबसे अच्छा है। पिज्जा, सफेद ब्रेड कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जिसे अधिक रिफाइंड किया जाता है। जिसके कारण आपका इंसुलिन अचानक से स्पाइक का कारण बन सकते हैं। इससे सूजन हो सकती है।

30 मिनट के पावर योग से मोटापा होगा कम, स्वामी रामदेव से जानिए परफेक्ट बॉडी पाने का तरीका

मीठा
चीनी से संबंधी फूड्स कमर दर्द के लिए सबसे खतरनाक साबित हो सकते हैं। यह न केवल सूजन को ट्रिगर कर सकते हैं, बल्कि वे वजन भी बढ़ा सकते हैं। अधिक वजन पीठ दर्द को और बढ़ा सकता है।

सेचुरेटेड फैट
ट्रांस फैट और सेचुरेटेड फैट वाली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे आपकी कमर दर्द की समस्या बढ़ सकती हैं। इसलिए पिज्ज, बर्गन, फ्रेंच फ्राइज आदि का सेवन न करें। 

Image Source : freepik.comWorst Food For Back Pain

कार्बोनेटेड ड्रिंक
कार्बोनेटेड ड्रिंक में मौजूद केमिकल आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे आपकी कमर की सूजन बढ़ सकती हैं और दर्द की समस्या हो सकती है। 

Latest Health News