A
Hindi News हेल्थ 10 योगासन से नॉर्मल होगा गिरता हुआ ब्लड प्रेशर, स्वामी रामदेव से जानिए लो बीपी के आयुर्वेदिक उपाय

10 योगासन से नॉर्मल होगा गिरता हुआ ब्लड प्रेशर, स्वामी रामदेव से जानिए लो बीपी के आयुर्वेदिक उपाय

स्वामी रामदेव के अनुसार, डिहाइड्रेशन, लो सोडियम का होना, कम नमक का खाना, विटामिन बी12 की कमी के कारण लो बीपी की समस्या हो जाती है।

10 योगासन से नॉर्मल होगा गिरता हुआ ब्लड प्रेशर, स्वामी रामदेव से जानिए लो बीपी के आयुर्वेदिक उपाय- India TV Hindi Image Source : INDIA TV 10 योगासन से नॉर्मल होगा गिरता हुआ ब्लड प्रेशर, स्वामी रामदेव से जानिए लो बीपी के आयुर्वेदिक उपाय

अक्सर लोग लो ब्ल्ड प्रेशर को सीरियसली नहीं लेते, लेकिन आपको बता दें कि गिरता ब्लड प्रेशर आपके हार्ट , किडनी, ब्रेन और फेफड़ों के फेल होने का कारण बन  सकता है। नॉर्मल ब्लड प्रेशर- 120/80 से कम होना चाहिए, लेकिन अगर ये ब्लड प्रेशर 90/60 पहुंच जाता है तो इसे लो बीपी या हाइपोटेंशन माना जाता है। 

ब्लड प्रेशर कम होने के दौरान बॉडी के जरूरी ऑर्ग्नस जैसे ब्रेन, लंग्स और किडनी तक पूरी तरीके से खून की सप्लाई नहीं हो पाती है, जिसकी वजह से ऑर्गन ठीक से काम नहीं कर पाते। बीपी अगर कम हो तो हाई बीपी की तरह ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक की नौबत भी आ सकती है। 

अधिक मात्रा में लहसुन का सेवन इन लोगों के लिए है खतरनाक, जानें कितनी मात्रा में खाना सही

लगातार बीपी लो होना हार्ट की बीमारी की तरफ भी इशारा करता है। कई बार एनीमिया यानि बॉडी में खून की कमी भी लो बीपी की वजह बनती है। इसके अलावा डिहाइड्रेशन, थायराइड में भी बीपी लो रहता है, इसलिए अगर अचानक चक्कर आने लगें, शरीर ठंडा पड़ जाए और सीने में दर्द हो तो तुरंत बीपी चेक करें। 

स्वामी रामदेव के अनुसार, लो बीपी की समस्या कम पानी पीना, लो सोडियम, कम नमक, लीवर-किडनी और ब्रेन के फंक्शन ठीक से काम ना करना, विटामिन बी12 की कमी के कारण हो जाता है। 

लो बीपी के लक्षण
  1. चक्कर 
  2. बेहोशी 
  3. धुंधला दिखना
  4. उल्टी 
  5. थकान
  6. एकाग्रता में कमी
  7. सांस में दिक्कत
लो ब्लड प्रेशर के लिए कारगर योगासन

सूर्य नमस्कार

  1. फेफड़ों को अधिक मात्रा में  ऑक्सीजन पहुंचाए
  2. पूरे शरीर को रखें हेल्दी
  3. इम्यूनिटी मजबूत करने में करें मदद
  4. शरीर को रखें ऊर्जा से भरपूर
  5. तनाव, डिप्रेशन से दिलाए छुटकारा
  6. एनर्जी लेवल को बढ़ाए
  7. शरीर को डिटॉक्स करता है। 
  8. पाचन तंत्र को रखें बेहतर
ताड़ासन
  1. रोज करने से शरीर काफी लचीला होता है
  2. कमर की चर्बी पूरी तरह खत्म हो जाती है
  3. कद बढ़ाने में भी मदद मिलती है
  4. वजन घटाने में मदद मिलता है
  5. मन को शांत रखने में सहायक
तिर्यक ताड़ासन
  1. वजन घटाने में मदद करें। 
  2. कद बढ़ाने में करें मदद
  3. हाई बीपी को करें कंट्रोल
  4. मन को रखे शांत 
  5. भूलने की बीमारी से दिलाए छुटकारा

बुखार से राहत दिलाने में कारगर है ये आयुर्वेदिक काढ़ा, गले की खराश में भी मिलेगा आराम

कोणासन
  1. मोटापा को करें कम
  2. महिलाओं से जुड़ी बीमारियों से दिलाए छुटकारा
  3. तनाव, चिंता से दिलाए मुक्ति
  4. ब्लड सर्कुलेशन को करें ठीक
  5. कमर दर्द और साइटिका से दिलाए छुटकारा
  6. कमर और बाजू को करें मजबूत
त्रिकोणासन
  1. तनाव, चिंता से दिलाए मुक्ति
  2. ब्लड सर्कुलेशन को करें ठीक
  3. कमर दर्द और
  4. वजन कम करने में मददगार
  5. शरीर को बनाए चुस्त
शशकासन
  1. लिवर, किडनी रोगों में कारगर
  2. पाचन तंत्र को रखे ठीक
  3. मानसिक रोगों से दिलाए मुक्ति
  4. मोटापा कम करने में करे मदद
  5. क्रोध, चिड़चिड़ापन को करे दूर
उष्ट्रासन
  1. किडनी को स्वस्थ बनाता है
  2. मोटापा दूर करने में सहायक
  3. शरीर का पोश्चर सुधरता है
  4. पाचन प्रणाली को ठीक होती है
  5. टखने के दर्द को दूर भगाता है
  6. कंधों और पीठ को मजबूत करता है
  7. पीठ दर्द में बेहद लाभकारी 
  8. फेफड़ों को स्वस्थ बनाने में मददगार
अर्द्ध चक्रासन
  1. हाई बीपी को करे कंट्रोल
  2. ब्लड शुगर को करे कंट्रोल
  3. मोटापा कम करने में कारगर
  4. थायराइड ग्लैंड एक्टिव होता है
  5. एकाग्रता बढ़ाने में मदद मिलती है
  6. याद की हुई चीजें भूलते नहीं
  7. ब्रेन में एनर्जी का फ्लो बेहतर
मकरासन
  1. हाई बीपी को करे कम
  2. वजन कम करने में करे मदद
  3. कमर दर्द में लाभकारी
  4. रीढ़ की हड्डी को करे मजबूत
  5. बाजुओं को बनाए मजबूत
  6. लिवर को रखे हेल्दी

भुजंगासन

  1. मोटापा को कम करने में मददगार
  2. पाचन शक्ति को रखें ठीक
  3. डबल चिन से दिलाए छुटकारा
  4. डायबिटीज के मरीजों के लिए लाभकारी
  5. रीढ़ की हड्डी को करें मजबूत
  6. ब्रेन से जुड़ी समस्याओं से दिलाए छुटकारा
  7. हाइपरटेंशन से दिलाए छुटकारा
धनुरासन
  1. पाचन की परेशानी दूर होती है
  2. बवासीर में भी लाभ होता है
  3. छोटी-बड़ी आंते सक्रिय होती हैं
  4. पेट की चर्बी कम होता है
  5. मोटापे से छुटकारा मिलता है
  6. बीपी को करे कंट्रोल
  7. ब्लड शुगर को करे कंट्रोल
शलभासन
  1. आपके फेफड़े सक्रिय होते हैं
  2. अस्थमा रोग कंट्रोल होता है
  3. तंत्रिका तंत्र को मजबूत बनाता है
  4. खून को साफ करता है
  5. शरीर को मजबूत और लचीला बनाता है
  6. हाथों और कन्धों की मज़बूती बढ़ाता है
  7. वजन कम करने में मदद करता है
अर्द्ध हलासन
  1. इस आसन से दिमाग शांत होता है 
  2. थायराइड की बीमारी ठीक होती है 
  3. स्ट्रेस और थकान मिटाता है
  4. रीढ़ की हड्डी में खिंचाव आता है 
  5. डायबिटीज़ की परेशानी दूर होती है 
सर्वांगासन
  1. तनाव और चिंता से मुक्ति मिलती है
  2. दिल तक शुद्ध रक्त पहुंचता है
  3. एकाग्रता बढ़ाने में मदद मिलती है
  4. याद की हुई चीजें भूलते नहीं 

पादवृत्तासन

  1. ब्लड शुगर को करे कंट्रोल
  2. वजन कम करने में मददगार
  3. वजन कम करने में कारगर
  4. लिपोमा में कारगर
  5. कमर और पेट की चर्बी करे कम
उत्तानपादासन
  • रीढ़ की हड्डी को दें ताकत
  • भोजन पचाने में कारगर
  • लिवर और किडनी को रखें हेल्दी
  • शरीर को सुंदर और सुडौल बनाए
  • तनाव और डिप्रेशन से दिलाए छुटकारा
  • बीपी को करें कंट्रोल 
हाई बीपी के मरीज न करें ये योगासन
  1. शीर्षासन
  2. सर्वांगासन
  3. हलासन
  4. कोई भी अभ्यास तेजी से  न करे
हाई-लो बीपी को कंट्रोल करने में प्राणायाम
  1. भ्रामरी
  2. अनुलोम विलोम
  3. उज्जायी
  4. शीतली
  5. शीतकारी
हाई बीपी के लिए एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स
  1. हथेली के बीच का हिस्सा दबाएं
  2. सभी उंगलियों के टॉप को दबाएं 
  3. रोज़ाना कुछ देर ताली बजाएं 

लो बीपी के लिए आयुर्वेदिक उपाय

  1. दूध में हल्दी,शिलाजीत,च्यवनप्राश लें
  2. शिलाजीत और अश्वगंधा और चंद्रप्रभा वटी लें।
  3. अश्वगंधा, शतावर,  सफेद मुसली, कोच के बीज, बला के बीज का सेवन करे। 
  4. अष्टवर्ग का पाउडर या फिर इम्योनिटी पाउडर, इम्योनोग्रीट वटी लें। 

Latest Health News