A
Hindi News हेल्थ वात-पित्त और कफ की समस्या से हैं परेशान, स्वामी रामदेव से जानिए 7 दिन में कैसे त्रिदोष को करें बैलेंस

वात-पित्त और कफ की समस्या से हैं परेशान, स्वामी रामदेव से जानिए 7 दिन में कैसे त्रिदोष को करें बैलेंस

आयुर्वेदिक के मुताबिक सिर्फ वात के बिगड़ने से ही 80 तरह की बीमारियां हो सकती हैं और पित्त के कारण 40 प्रकार की और कफ के कारण 20 तरह की बीमारियां हो जाती हैं। जानिए निजात पाने का तरीका.

<p>वात-पित्त और कफ की...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV वात-पित्त और कफ की समस्या से हैं परेशान, स्वामी रामदेव से जानिए 7 दिन में कैसे त्रिदोष को करें बैलेंस

कहा जाता है कि जिंदगी संतुलन का दूसरा नाम है। ऑफिस और घर के काम में बैलेंस चाहिए। जिससे आपको बीपी, शुगर कंट्रोल में रहें और आप हमेशा सेहतमंद रहे। इसके लिए रोजाना एक्सरसाइज के साथ-साथ खाने में भी बैलेंस होना जरूरी है। इसी तरह शरीर के अंदर वात, पित्त और कफ का बैलेंस भी जरूरी है। हमारा शरीर तीन एनर्जी वात, पित्त और कफ से मिलकर बना है। अगर यह इनबैलेंस  हो गए तो आप तमाम बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। कई लोग ऐसे होते हैं जो अक्सर बीमार पड़ जाते हैं। एक बीमारी ठीक नहीं हुई कि दूसरी शुरू हो जाती है। आपको बता दें कि ये सब वात,पित्त और कफ का बैलेंस बिगड़ने से होता है। 

आयुर्वेदिक के मुताबिक सिर्फ वात के बिगड़ने से ही 80 तरह की बीमारियां हो सकती हैं और पित्त  के कारण 40 प्रकार की और कफ के कारण 20 तरह की बीमारियां हो जाती हैं।

शरीर में अगर बिगड़ जाए वात दोष तो अपनाएं ये आयुर्वेदिक औषधि और डाइट प्लान

खराब  लाइफस्टाइल और खानपान हमारे शरीर के 'त्रिदोषों' पर असर डालता हैं। स्वामी रामदेव से जानिए किन योगासनों के द्वारा त्रिदोष की समस्या की समस्या से जड़ से छुटकारा मिल जाएगा। 

10 में से 1 महिला PCOD की शिकार, जानिए इस समस्या को कंट्रोल करने का आयुर्वेदिक उपाय

त्रिदोष के कारण होने वाली बीमारियां

वात दोष
वात दोष हवा से जुड़ा होता है। वात शरीर में ब्लड का फ्लो ठीक रखने में मदद करता है।  इसके साथ ही यह किसी पोषक तत्व की कमी न हो वह वात काम करता है। 

वात रोग

  • घुटने में दर्द होना
  • हड्डियों में कैविटी
  • शरीर में तेज दर्द
  • पैर में ऐंठन होना
  • स्किन का रफ होना
  • शरीर कमजोर होना

पित्त
पित्त दोष आग से जुड़ा होता है। यह ऊर्जा को मेंटेन रखने में मदद करता है। हमारे शक्ति, शौर्य, पराक्रम का प्रतीक है। 
पित्त के रोग

  • एसिडिटी होना
  • अल्सर होना
  • बार-बार डकार आना
  • हिचकियां आना
  • जॉन्डिस होना

क्या है जीएम डाइट? जिससे एक हफ्ते में 7 किलो वजन घटाया जा सकता है

कफ
कफ दोष पानी से जुड़ा होता है। यह हमारे शरीर का भार, अंदरूनी ताकत का प्रतीक होता है।  

कफ के रोग

  • मोटापा
  • थाइराइड 
  • सर्दी,खांसी और जुकाम होना
  • आंखों में मोतियाबिंद
  • कम सुनाई देना
  • आंखों का लाल होना
  • डार्क सर्कल होना

बार-बार एसिडिटी होना है पित्त बढ़ने का लक्षण, जानिए इससे निजात पाने का आयुर्वेदिक उपाय और डाइट प्लान

त्रिदोष से निजात पाने के लिए योगासन

सूर्य नमस्कार

  • डिप्रेशन दूर करता है सूर्यनमस्कार
  • एनर्जी लेवल बढ़ाने में सहायक
  • वजन बढ़ाने में मददगार योगासन
  • शरीर को डिटॉक्स करता है
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
  • पाचन तंत्र बेहतर होता है
  • शरीर को ऊर्जा मिलती है
  • फेफड़ों तक पहुंचती है ज्यादा ऑक्सीजन

पेट-कमर की चर्बी कम करने का शानदार फार्मूला, बस खाना खाने के बाद ऐसे करें जीरा, अजवाइन का सेवन

ताड़ासन

  • गठिया में ताड़ासन बेहद कारगर योगासन
  • दिल की बीमारी में कारगर आसन 
  • शरीर को लचीला बनाता है
  • थकान, तनाव, चिंता दूर करता है
  • पीठ, बांहों को मजबूत बनाता है

Image Source : india tvवात-पित्त और कफ की समस्या से हैं परेशान, स्वामी रामदेव से जानिए 7 दिन में कैसे त्रिदोष को करें बैलेंस

त्रिकोणासन

  • रोज करने से शरीर काफी लचीला होता है
  • कमर की चर्बी पूरी तरह खत्म हो जाती है
  • कद बढ़ाने में भी मदद मिलती है
  • वजन घटाने में मदद मिलता है
  • मन को शांत रखने में सहायक

वात रोग के लिए योगासन

वात का स्थान पूरा शरीर हैं। इसके लिए प्राणायाम सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। इसके साथ ही ये योगासन कर सकते हैं। 

अर्द्ध चक्रासन

  • बुढ़ापे को दूर भगाता है
  • त्वचा में चमक आती है
  • कमर, रीढ़ मजबूत बनता है
  • हांथों को मजबूत बनाता है
  • सीने को चौड़ा करता है
  • मोटापे को कम करता है
  • पेट की चर्बी कम करता है
  • पाचन तंत्र दुरुस्त होता है 
  • फेफड़ों के लिए लाभदायक है
  • आलस्य को दूर भगाता है

बार-बार हो रही यूरिन इंफेक्शन की समस्या से छुटकारा दिलाएगा चावल का पानी, बस ऐसे करें इस्तेमाल

Image Source : india tvवात-पित्त और कफ की समस्या से हैं परेशान, स्वामी रामदेव से जानिए 7 दिन में कैसे त्रिदोष को करें बैलेंस

अर्द्ध उष्ट्रासन

  • किडनी को स्वस्थ बनाता है
  • मोटापा दूर करने में सहायक
  • शरीर का पोश्चर सुधरता है
  • पाचन प्रणाली को ठीक होती है
  • टखने के दर्द को दूर भगाता है
  • कंधों और पीठ को मजबूत करता है
  • पीठ दर्द में बेहद लाभकारी 
  • फेफड़ों को स्वस्थ बनाने में मददगार

उष्ट्रासन

  • किडनी को स्वस्थ बनाता है
  • मोटापा दूर करने में सहायक
  • शरीर का पोश्चर सुधरता है
  • पाचन प्रणाली को ठीक होती है
  • टखने के दर्द को दूर भगाता है
  • कंधों और पीठ को मजबूत करता है
  • पीठ दर्द में बेहद लाभकारी
  • फेफड़ों को स्वस्थ बनाने में मददगार

Image Source : india tvवात-पित्त और कफ की समस्या से हैं परेशान, स्वामी रामदेव से जानिए 7 दिन में कैसे त्रिदोष को करें बैलेंस

 भुजंगासन

  • किडनी को स्वस्थ बनाता है
  • लिवर से जुड़ी दिक्कत दूर होती है
  • तनाव, चिंता, डिप्रेशन दूर करता है
  • कमर का निचला हिस्सा मजबूत बनता है
  • फेफड़ों, कंधों, सीने को स्ट्रेच करता है
  • कमर, पीठ दर्द दूर होता है
  • इस आसन से छाती चौड़ी होती है
  • रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है
  • मोटापा कम करने में सहायक
  • शरीर को सुंदर और सुडौल बनाता है

Image Source : india tvवात-पित्त और कफ की समस्या से हैं परेशान, स्वामी रामदेव से जानिए 7 दिन में कैसे त्रिदोष को करें बैलेंस

शलभासन

  • आपके फेफड़े सक्रिय होते हैं
  • अस्थमा रोग कंट्रोल होता है
  • तंत्रिका तंत्र को मजबूत बनाता है
  • खून को साफ करता है
  • शरीर को मजबूत और लचीला बनाता है
  • हाथों और कन्धों की मज़बूती बढ़ाता है
  • वजन कम करने में मदद करता है

मर्कटासन

  • रीढ़ की हड्डी लचीली बनती है
  • पीठ का दर्द दूर हो जाता है
  • फेफड़ों के लिए अच्छा योगासन
  • पेट संबंधी समस्या दूर होती है
  • गैस और कब्ज से राहत मिलती है
  • एकाग्रता बढ़ाने में मदद मिलती है
  • सर्वाइकल ,पेट दर्द, गैस्ट्रिक, कमर दर्द में फायदेमंद
  • गुर्दे, अग्नाशय, लीवर सक्रिय होते हैं 

गोमुखासन

  • फेफड़ों की कार्यक्षमता बढ़ती है
  • पीठ, बांहों को मजबूत बनाता है
  • रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है
  • शरीर को लचकदार बनाता है
  • सीने को चौड़ा करने में सहायक
  • शरीर के पॉस्चर को सुधारता है
  • थकान, तनाव, चिंता दूर करता है
  • दृढ़ इच्छाशक्ति का विकास करता है
  • लिवर-किडनी की समस्या में लाभकारी
  • सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस में फायदेमंद

Image Source : india tvवात-पित्त और कफ की समस्या से हैं परेशान, स्वामी रामदेव से जानिए 7 दिन में कैसे त्रिदोष को करें बैलेंस

पित्त के लिए योगासन

पवनमुक्तासन

  • अस्थमा, साइनस में लाभकारी
  • किडनी को स्वस्थ रखता है
  • ब्लड प्रेशर को सामान्य रखता है
  • पेट की चर्बी को दूर करता है
  • मोटापा कम करने में मददगार
  • हृदय को सेहतमंद रखता है
  • ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है
  • रीढ़ की हड्डी मज़बूत होती है

Image Source : india tvवात-पित्त और कफ की समस्या से हैं परेशान, स्वामी रामदेव से जानिए 7 दिन में कैसे त्रिदोष को करें बैलेंस

उत्तानपदासन

  • बदलते मौसम में रोगों से करे बचाव
  • पेट और पैर के मसल्स को बनाए मजबूत
  • शरीर को सुंदर औस सुडौल बनाए
  • मोटापा कम करने में सहायक
  • फेफड़ों को बनाए मजबूत

नौकासन

  • पाचन शक्ति को रखे ठीक
  • मोटापा कम करने में कारगर
  • कमर की मसल्स को लचीला बनाए
  • शरीर का करे खिंचाव
  • सिरदर्द से दिलाए निजात
  • जोड़ों के दर्द को करे कम

Image Source : india tvवात-पित्त और कफ की समस्या से हैं परेशान, स्वामी रामदेव से जानिए 7 दिन में कैसे त्रिदोष को करें बैलेंस

मंडूकासन

  • डायबिटीज को दूर भगाता है मंडूकासन
  • पेट और हृदय के लिए भी लाभकारी
  • कंसंट्रेशन की क्षमता बढ़ती है
  • पाचन तंत्र सही करने में सहायक
  • लिवर, किडनी को स्वस्थ रखता है
  • वजन घटाने में मदद करता है
  • पैन्क्रियाज से इंसुलिन रिलीज करता है
  • डायबिटीज को रोकने में सहायक
  • गैस और कब्ज की समस्या दूर होती है

Image Source : india tvवात-पित्त और कफ की समस्या से हैं परेशान, स्वामी रामदेव से जानिए 7 दिन में कैसे त्रिदोष को करें बैलेंस

सेतुबंध आसन

  • फेफड़ों को उत्तेजित करता है
  • साइनस, अस्थमा के मरीजों को लाभ
  • तनाव और डिप्रेशन कम करता है
  • पीठ और सिर दर्द को दूर करता है
  • नींद ना आने की बीमारी दूर करता है
  • रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनाता है
  • टांगों को स्वस्थ, मजबूत बनाता है
  • हाई ब्लड प्रेशर कम करने में सहायक
  • पाचन तंत्र में सुधार लाता है
  • थाइराइड में भी फायदा पहुंचाता है

कफ के लिए योगासन

भुजंगासन

  • किडनी को स्वस्थ बनाता है
  • लिवर से जुड़ी दिक्कत दूर होती है
  • तनाव, चिंता, डिप्रेशन दूर करता है
  • कमर का निचला हिस्सा मजबूत बनता है
  • फेफड़ों, कंधों, सीने को स्ट्रेच करता है
  • कमर, पीठ दर्द दूर होता है
  • इस आसन से छाती चौड़ी होती है
  • रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है
  • मोटापा कम करने में सहायक
  • शरीर को सुंदर और सुडौल बनाता है

Image Source : india tvवात-पित्त और कफ की समस्या से हैं परेशान, स्वामी रामदेव से जानिए 7 दिन में कैसे त्रिदोष को करें बैलेंस

शलभासन

  • आपके फेफड़े सक्रिय होते हैं
  • अस्थमा रोग कंट्रोल होता है
  • तंत्रिका तंत्र को मजबूत बनाता है
  • खून को साफ करता है
  • शरीर को मजबूत और लचीला बनाता है
  • हाथों और कन्धों की मज़बूती बढ़ाता है
  • वजन कम करने में मदद करता है

मर्कटासन

  • रीढ़ की हड्डी लचीली बनती है
  • पीठ का दर्द दूर हो जाता है
  • फेफड़ों के लिए अच्छा योगासन
  • पेट संबंधी समस्या दूर होती है
  • गैस और कब्ज से राहत मिलती है
  • एकाग्रता बढ़ाने में मदद मिलती है
  • सर्वाइकल ,पेट दर्द, गैस्ट्रिक, कमर दर्द में फायदेमंद
  • गुर्दे, अग्नाशय, लीवर सक्रिय होते हैं

व्रकासन

  • डायबिटीज में करो कंट्रोल
  • एसिडिटी में लाभकारी
  • कमर दर्द को करे सही
  • सर्दी-जुकाम से बचाए
  • कमर दर्द में लाभदायक

त्रिदोष के लिए प्राणायाम

  • कपालभाति
  • अनिलोम-विलोम
  • भ्रामरी
  • उज्जायी
  • भस्त्रिका

Latest Health News