A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केरल में Coronavirus के 1412 नये मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 10.79 लाख के पार

केरल में Coronavirus के 1412 नये मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 10.79 लाख के पार

केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1412 नये मामले सामने आये जबकि 3,030 मरीज संक्रमण मुक्त हुये। प्रदेश में अब 39,236 मरीज उपचाराधीन हैं। सरकार ने इसकी जानकारी दी।

1412 fresh coronavirus cases, no death in Kerala- India TV Hindi Image Source : PTI केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1412 नये मामले सामने आये जबकि 3,030 मरीज संक्रमण मुक्त हुये।

तिरूवनंतपुरम: केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1412 नये मामले सामने आये जबकि 3,030 मरीज संक्रमण मुक्त हुये। प्रदेश में अब 39,236 मरीज उपचाराधीन हैं। सरकार ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यहां बयान जारी कर बताया कि प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 10,79,088 हो गयी है। बयान में कहा गया है कि इनमें से कुल 10,34,895 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसमे कहा गया है कि जो लोग संक्रमित पाये गये हैं उनमें दक्षिण अफ्रीका से लौटे लोग भी शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि प्रदेश में अब तक कुल 1,19,31,921 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 

वहीं भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,599 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,29,398 हो गई। देश में लगातार तीसरे दिन 18 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार छठे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अभी 1,88,747 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.68 प्रतिशत है। 

देश में मरीजों के ठीक होने की दर में गिरावट दर्ज की गई है, जो अब 96.91 प्रतिशत है। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 97 और लोगों की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 1,57,853 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 1,08,82,798 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में सात मार्च तक 22,19,68,271 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 5,37,764 नमूनों की जांच रविवार को की गई थी। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 97 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 38, पंजाब के 17 और केरल के 13 लोग थे। 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक 1,57,853 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 52,478, तमिलनाडु के 12,518, कर्नाटक के 12,362, दिल्ली के 10,921, पश्चिम बंगाल के 10,278, उत्तर प्रदेश के 8,737 और आंध्र प्रदेश के 7,174 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

Latest India News