A
Hindi News भारत राष्ट्रीय उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन सामने आये कोरोना वायरस के 1900 से ज्यादा नए मामले

उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन सामने आये कोरोना वायरस के 1900 से ज्यादा नए मामले

उत्तराखंड में बुधवार को महामारी से 13 और मरीजों की मौत हो गई जबकि लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 1953 नए मामले सामने आये। यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार इन नये मामलों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 114024 हो गई हैं जबकि मृतकों का आंकडा 1793 पहुंच गया है।

1953 new COVID cases in Uttarakhand, highest this year- India TV Hindi Image Source : PTI उत्तराखंड में महामारी से 13 और मरीजों की मौत हो गई जबकि कोरोना वायरस संक्रमण के 1953 नए मामले सामने आये।

देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार को महामारी से 13 और मरीजों की मौत हो गई जबकि लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 1953 नए मामले सामने आये। यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार इन नये मामलों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 114024 हो गई हैं जबकि मृतकों का आंकडा 1793 पहुंच गया है। बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक 796 कोविड मरीज देहरादून में मिले जबकि हरिद्वार में 525, नैनीताल में 205, उधम सिंह नगर में 118, अल्मोडा में 92, पौडी में 79, टिहरी में 78 और चंपावत में 28 नए मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10770 है जबकि 99380 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

वहीं, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 1,84,372 नये मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 1,38,73,825 हो गए हैं जबकि 13 लाख से अधिक लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं। मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,027 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 1,72,085 हो गई है जो 18 अक्टूबर, 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। लगातार 35वें दिन मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है और संक्रमित लोगों की संख्या 13,65,704 हो गई है जो कुल मामलों का 9.84 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर घटकर 88.92 प्रतिशत हो गई है। 

इससे पहले 12 फरवरी को संक्रमित लोगों की सबसे कम संख्या 1,35,926 थी और 18 सितंबर 2020 को सबसे ज्यादा 10,17,754 थी। आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,23,36,036 हो गई है जबकि संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर और घटकर 1.24 प्रतिशत हो गई है। भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख हो गई थी। इसके बाद 28 सितंबर को यह 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार पहुंच गई थी।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 13 अप्रैल तक 26,06,18,866 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 14,11,758 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई। मौत के 1,027 नये मामलों में महाराष्ट्र के 281, छत्तीसगढ़ के 156, उत्तर प्रदेश के 85, दिल्ली के 81, गुजरात और कर्नाटक के 67-67, पंजाब के 50, मध्य प्रदेश के 40, झारखंड के 29, राजस्थान के 28, केरल और पश्चिम बंगाल के 20-20, हरियाणा के 16, बिहार के 14, उत्तराखंड के 13, हिमााचल प्रदेश के 11 और आंध्र प्रदेश के 10 मामले हैं। 

देश में इस बीमारी से अब तक कुल 1,72,085 लोगों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 58,526 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 13,008 लोगों की कर्नाटक में, 12,945 लोगों की तमिलनाडु में, 11,436 की दिल्ली में, 10,434 की पश्चिम बंगाल में, 9,309 की उत्तर प्रदेश में, 7,609 की पंजाब में और 7,321 लोगों की मौत आंध्र प्रदेश में हुई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 70 प्रतिशत से अधिक मामलों में मौत अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई है। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा है, “हमारे आंकड़ों का पुनर्मिलान आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ किया जा रहा है।” साथ ही उसने कहा कि किस राज्य से कितने मामले हैं इसकी पुष्टि की जा रही है। 

ये भी पढ़ें

Latest India News