A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कर्नाटक में सामने आए कोविड-19 के 47,930 नए मामले, 490 और लोगों की मौत

कर्नाटक में सामने आए कोविड-19 के 47,930 नए मामले, 490 और लोगों की मौत

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 47,930 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही राज्य में महामारी के अब तक सामने आए मामलों की कुल संख्या 19.34 लाख हो गई है। वहीं, महामारी से राज्य में 490 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 18,776 हो गई है।

Coronavirus: Nearly 48,000 cases in Karnataka; positivity rate at 32%- India TV Hindi Image Source : PTI कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 47,930 नए मामले सामने आए हैं।

बेंगलुरु: कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 47,930 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही राज्य में महामारी के अब तक सामने आए मामलों की कुल संख्या 19.34 लाख हो गई है। वहीं, महामारी से राज्य में 490 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 18,776 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में 31,796 और लोगों ने महामारी को मात दी है और इसके साथ ही अब तक ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 13,51,097 हो गई है। 

अधिकारियों ने बताया कि बेंगलुरु (नगरीय) जिले में कोरोना संक्रमण के 20,897 नए मामले सामने आए तथा 281 और लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि शहर में संक्रमण के अब तक 9.50 लाख मामले सामने आए हैं और 8,057 लोगों की मौत हुई है।

वहीं, कर्नाटक में 10 मई से एक पखवाड़े के लिए लॉकडाउन की तरह की सख्त पाबंदियां लगने से पहले बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने रविवार को लोगों से दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। पंत ने ट्वीट किया, ‘‘मैं बेंगलुरुवासियों से आग्रह करता हूं कि वे सोमवार से लॉकडाउन दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें। हम कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में तभी सफल हो सकते हैं, जब साथ मिलकर काम करें। घर पर रहें, सुरक्षित रहें।’’ 

उन्होंने चेतावनी दी कि दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 10 से 24 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियों की घोषणा की है क्योंकि संक्रमण और इससे होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। 

कर्नाटक में कोविड-19 के प्रतिदिन लगभग 50,000 मामले सामने आ रहे हैं उपचाराधीन मामले छह लाख के करीब हैं, जो कि देश में सबसे अधिक है। मृतक संख्या बढ़कर 18,000 के पार हो गई है। राज्य के अधिकांश अस्पतालों, विशेषकर बेंगलुरु में बिस्तरों की कमी है। सरकार ने घोषणा की है कि निजी अस्पतालों को कोविड-19 रोगियों के लिए 80 प्रतिशत बिस्तर आरक्षित करने चाहिए।

ये भी पढ़ें

Latest India News