A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 835 नए मामले, सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 5,623

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 835 नए मामले, सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 5,623

जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 835 नए मामले सामने आए। प्रशासन कोविड-19 का फैलाव रोकने के उपायों के साथ पर्यटन, शैक्षणिक और वाणिज्यिक गतिविधियों को बंद किए बिना स्थिति को नियंत्रण में रखने का सबसे अच्छा तरीका खोजने में जुटा है।

Highest single-day spike in J&K this year with 835 coronavirus cases- India TV Hindi Image Source : PTI जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 835 नए मामले सामने आए।

जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 835 नए मामले सामने आए। प्रशासन कोविड-19 का फैलाव रोकने के उपायों के साथ पर्यटन, शैक्षणिक और वाणिज्यिक गतिविधियों को बंद किए बिना स्थिति को नियंत्रण में रखने का सबसे अच्छा तरीका खोजने में जुटा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में, जम्मू संभाग में 280 और कश्मीर संभाग में 555 आए, जबकि 246 रोगियों को विभिन्न अस्पतालों से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई।

इस बीच, एक और मरीज ने दम तोड़ दिया, जिससे कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,019 हो गई। जम्मू और कश्मीर में अब तक 135,662 लोग कोरोनो वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 128,020 लोग ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 5,623 है, जिनमें से 1,688 जम्मू संभाग से और 3,935 कश्मीर संभाग से हैं।

वहीं, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,26,789 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,29,28,574 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मामले भी नौ लाख के पार चले गए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से 685 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,66,862 हो गई। देश में लगातार 29 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इसके साथ ही उपचाराधीन मामले भी बढ़कर 9,10,319 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 7.04 प्रतिशत है। देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज थे। यह संख्या उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थी। 

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 1,18,51,393 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 91.67 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.29 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख रहे और 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए थे। 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक 25,26,77,379 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 12,37,781 नमूनों की जांच बुधवार को की गई थी। आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 685 लोगों की मौत वायरस से हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 322, पंजाब के 62, छत्तीसगढ़ के 53, उत्तर प्रदेश के 40, कर्नाटक के 35, गुजरात के 22, दिल्ली के 20, तमिलनाडु के 17, केरल के 16, मध्य प्रदेश के 13, राजस्थान के 12 और आंध्र प्रदेश तथा हरियाणा के 11-11 लोग थे। 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,66,862 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 56,652 लोग, तमिलनाडु के 12,821 लोग, कर्नाटक के 12,731 लोग, दिल्ली के 11,133 लोग, पश्चिम बंगाल के 10,363 लोग, उत्तर प्रदेश के 8,964 लोग, पंजाब के 7,278 लोग और आंध्र प्रदेश के 7,262 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

Latest India News