A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रेलवे ने किया कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन, देखिए पूरी लिस्ट

रेलवे ने किया कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन, देखिए पूरी लिस्ट

पश्चिम रेलवे द्वारा जिन स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव किया है, उनमें बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस और वलसाड-हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस शामिल हैं।

indian railway train timings changed bandra terminus ajmer haridwar howrah ahmedabad valsad रेलवे ने- India TV Hindi Image Source : HTTPS://TWITTER.COM/RAILMININDIA रेलवे ने किया कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन, देखिए पूरी लिस्ट

मुंबई. भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। पश्चिम रेलवे द्वारा जिन स्पेशल ट्रेनों के समय में बदलाव किया है, उनमें बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस और वलसाड-हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस शामिल हैं। आइए आपको देते हैं इन ट्रेनों के समय में हुए बदलाव की जानकारी।

पढ़ें- उत्तर प्रदेश: छोटे बच्चों की कक्षाएं शुरू करने से पहले स्कूलों को करना होगा इन दिशानिर्देशों का पालन
पढ़ें- UPSC, NEET, JEE और अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज

  1. 02995 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपर फास्ट स्पेशल एक्सप्रेस- हफ्ते में तीन दिन चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन अब बांद्रा टर्मिनस से अपने वर्तमान समय 17.20 के बजाय संशोधित समय 17.05 पर चेलगी। बोरीवली रेलवे स्टेशन पर ये ट्रेन 17.37 बजे पर पहुंचेगी। ट्रेन के समय में ये परिवर्तन आज यानी 7 फरवरी 2021 से लागू कर दिया गया है।
  2. 09020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस- इस ट्रेन के समय में भी आज से ही परिवर्तन किया गया है। ये गाड़ी आज 22.05 के बजाय 22.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन के हॉल्ट, अन्य स्टेशनों पर पहुंचने के समय और संचरना में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
  3. 02834 हावड़ा-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस- इस ट्रेन की समय सारिणी में 6 फरवरी 2021 से बदलाव किया जा चुका है। हावड़ा-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस का समय पालढ़ी और अहमदाबाद के बीच बदला गया है। ये ट्रेन अब 3.03 बजे के स्थान पर 3.05 बजे धरणगांव, 3.24 के बजाय 3.27 बजे अमलनेर, 4.02 के बजाय 4.03 सिंदखेड़ा, 4.20 के बजाय 4.203 डोंडाइचा, 4.55 के बजाय 5.05 बजे नंदुरबार, 5.55 बजे नवपुर, 6.36 बजे व्यारा, 6.51 बजे मढ़ी, 7.06 बजे बारडोली, 7.45 बजे उधना, 8.07 बजे सूरत, 8.50 बजे भरूच, 9.53 बजे वडोदरा, 10.33 बजे आणंद और 10.49 बजे नडियाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
  4. 09111 वलसाड-हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस- ये ट्रेन 9 फरवरी 2021 से वलसाड रेलवे स्टेशन से अपने मौजूदा समय 15.40 के बजाय संशोधित समय 15.20 बजे चलेगी। ये ट्रेन 15.46 बजे नवसारी, 16.16 बजे सूरत, 16.56 बजे अंकलेश्वर, 18.37 बजे वडोदरा पहुंचेगी।

पढ़ें- गाजियाबाद में डबल मर्डर! बजरंग दल कार्यकर्ता के घर में घुसे बदमाश
पढ़ें- राकेश टिकैत क्यों बोले- अपने ट्रैक्टर पर 'ट्रैक्टर क्रांति 2021, 26 जनवरी' लिखिए

Latest India News