A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Tractor Rally: पुलिस की इजाजत से कोई फर्क नहीं पड़ता, किसान निकालकर ही रहेंगे ट्रैक्टर रैली- सतनाम सिंह

Tractor Rally: पुलिस की इजाजत से कोई फर्क नहीं पड़ता, किसान निकालकर ही रहेंगे ट्रैक्टर रैली- सतनाम सिंह

पंजाब किसान संघर्ष कमेटी के नेता सतनाम सिंह पनू ने सिंघू बार्डर पर मीडिया से बातचीत में कहा कि गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकालने के लिए बहुत सारे किसान दिल्ली आ रहे हैं। हम दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर रैली निकालेंगे।

Tractor rally Republic Day it doesn't matter whether Delhi Police gives permission or not says farme- India TV Hindi Image Source : PTI Tractor Rally: 'पुलिस की इजाजत से कोई फर्क नहीं पड़ता, किसान निकालकर ही रहेंगे ट्रैक्टर रैली'

नई दिल्ली. दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है। कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे किसानों के इस प्रदर्शन को 60 दिन से ज्यादा का समय हो गया है। आने वाली 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने को लेकर भी अड़े हुए हैं। पंजाब किसान संघर्ष कमेटी के नेता सतनाम सिंह पनू ने सिंघू बार्डर पर मीडिया से बातचीत में कहा कि गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकालने के लिए बहुत सारे किसान दिल्ली आ रहे हैं। हम दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर रैली निकालेंगे, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा की दिल्ली पुलिस हमें रैली निकालने की इजाजत देती है या नहीं।

पढ़ें- भारतीय रेलवे ने आज फिर किया कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट

पढ़ें- Galwan ke Sher: क्या आपने देखी गलवान के शेर? देश के रखवालों पर होगा फक्र

किसान परेड में यूपी, उत्तराखंड से लगभग 25,000 ट्रैक्टर हिस्सा लेंगे: राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली किसान परेड में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से लगभग 25,000 ट्रैक्टर हिस्सा लेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों प्रदेशों से निकलकर यूपी गेट की ओर बढ़ रही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को विभिन्न जिलों में पुलिस द्वारा रोका गया लेकिन किसान हर कीमत पर यहां पहुंचेंगे। टिकैत ने एक बयान में कहा, ''करीब 25,000 ट्रैक्टर यहां पहुंचेंगे और गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड निकाली जाएगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के साथ ही अन्य जिलों में भी किसान ट्रैक्टर रैली निकालेंगे।'' बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, '' किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को इसमें हिस्सा लेने की अनुमति नहीं होगी।''

पढ़ें- यहां पढ़िए आज की सभी बड़ी खबरें

Latest India News