A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली: योगी सरकार द्वारा बनाए गए कॉल सेंटर पर 2 दिन में 40 हजार लोगों ने किया संपर्क

दिल्ली: योगी सरकार द्वारा बनाए गए कॉल सेंटर पर 2 दिन में 40 हजार लोगों ने किया संपर्क

सूत्रों ने बताया कि अभी सूची तैयार की जा रहा है कि दिल्ली के किन-किन क्षेत्रों से यूपी के किन-किन जिलों में जाएंगे, इसका पूरा डेटा तैयार किया का रहा है।

Lockdown- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में फंसे यूपी के लोगों के लिए योगी सरकार ने कॉल सेंटर बनाया हुआ है। दिल्ली में बनाया गया ये 8 लाइन वाला कॉल सेंटर 24 घंटे चल रहा है। इस कॉल सेंटर में पिछले दो दिनों में 40 हजार से ज्यादा लोगों मे संपर्क किया है।

सूत्रों ने बताया कि अभी सूची तैयार की जा रहा है कि दिल्ली के किन-किन क्षेत्रों से यूपी के किन-किन जिलों में जाएंगे, इसका पूरा डेटा तैयार किया का रहा है।

सूची तैयार होने के बाद योगी सरकार बसों की व्यवस्था कर उन सभी लोगों को घर भेजेगी। 25 मार्च से संचालित कॉल सेंटर में अभी तक लोग खाने-पीने, दवाई और अन्य जरूरत के लिए फोन कर रहे थे। लेकिन अब ज्यादातर लोग अपने घर जाना चाहते है और ऐसे 60 हजार लोगों की लिस्ट तैयार की गई है।

पढ़ें- दिल्ली में रहने वाले यूपी के लोगों को कोई परेशानी हो, तो इस नंबर पर करें फोन, मिलेगी सहायता

Latest India News