A
Hindi News भारत राष्ट्रीय उत्तराखण्ड के गांव में 45 में से 30 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, मचा हड़कंप

उत्तराखण्ड के गांव में 45 में से 30 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, मचा हड़कंप

उत्तराखण्ड में पौड़ी जिले के जयहरीखाल क्षेत्र के बंदून गाँव में बृहस्पतिवार को 30 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस गाँव में अभी कुल 45 लोग निवास करते हैं।

Uttarakhand: 30 people in Pauri village test positive for COVID-19- India TV Hindi Image Source : PTI उत्तराखण्ड में पौड़ी जिले के गाँव में 30 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया।

कोटद्वार: उत्तराखण्ड में पौड़ी जिले के जयहरीखाल क्षेत्र के बंदून गाँव में बृहस्पतिवार को 30 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस गाँव में अभी कुल 45 लोग निवास करते हैं। इतनी बड़ी संख्या में एक ही जगह कोरोना संक्रमितों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की टीम अन्य ग्रामीणों के नमूने लेने में जुट गई हैं। सतपुली की तहसीलदार सुधा डोभाल ने बताया कि ग्रामीणों के पिछले कुछ दिन से बीमार चलने की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन मई को जांच के लिए उनके नमूने लिए गए थे।

उन्होंने बताया कि सभी कोरोना संक्रमितों को घर में ही पृथक-वास में रखा गया है और यदि किसी व्यक्ति की तबियत ज्यादा बिगड़ेगी तो उसे सतपुली स्थित जिला कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती कराया जाएगा। इसके अलावा, इस गाँव के पास स्थित अन्य गाँव कोटा मल्ला में चार और काण्डई में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहां भी स्वास्थ्य विभाग अन्य ग्रामीणों के नमूने ले रहा है। 

प्रशासन द्वारा ग्राम सभा बंदून को निषिद्ध क्षेत्र बनाया गया है। पौड़ी के एक अन्य गांव टंगरोली में भी 12 लोग संक्रमित पाए गए हैं और उसे लघु निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले हर दिन एक नया रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और बृहस्पतिवार को संक्रमण के 4,12,262 नए मामले दर्ज किए गए तथा 3,980 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले देश में 2,10,77,410 हो गए और मृतकों की संख्या 2,30,168 पर पहुंच गई। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35,66,398 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.92 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर गिरकर 81.99 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,72,80,844 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है। 

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे। भारत में महामारी के मामले चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।

ये भी पढ़ें

Latest India News