A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 'आदिपुरुष' को लेकर भड़के महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख, कहा- ये बीजेपी का दोष है, इस फिल्म को बैन करना चाहिए

'आदिपुरुष' को लेकर भड़के महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख, कहा- ये बीजेपी का दोष है, इस फिल्म को बैन करना चाहिए

आदिपुरुष फिल्म को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले का बयान सामने आया है। उन्होंने इसके लिए बीजेपी को दोषी ठहराया है और कहा है कि इस फिल्म को बैन किया जाना चाहिए।

Nana Patole- India TV Hindi Image Source : ANI नाना पटोले

नई दिल्ली: आदिपुरुष फिल्म को लेकर देशभर में विरोध सामने आ रहा है। लोग इस फिल्म पर भावनाएं आहत करने का आरोप लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि हनुमान जी के किरदार से जिस तरीके के डायलॉग्स बुलवाए गए हैं, वह उनकी भाषा कभी नहीं हो सकती। ये सनातन धर्म का अपमान है। 

इस विवाद को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने मुंबई में बयान दिया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के समय में रामायण और महाभारत सीरियल को फिल्माया गया था। कांग्रेस ने उस समय में रामायण और महाभारत की वास्तविकता रखी थी। बीजेपी खुद बोलती है कि वो हिंदु की सरकार है तो हनुमान जी को इस तरह से टपोरी जैसे वक्तव्य करवाने का पाप भाजपा ने किया है। ये बीजेपी का दोष है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए और इस फिल्म(आदिपुरुष) को बैन करना चाहिए।'

फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर के खिलाफ भड़ास निकाल रहे लोग 

आदिपुरुष फिल्म पर लगातार बवाल चल रहा है। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से ये काफी ट्रोल हो रही है। इस फिल्म के डायलॉग्स लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहे हैं। ऐसे में लोग फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी उनके खिलाफ काफी कमेंट्स आ रहे हैं। इसी बीच मुंबई पुलिस ने उन्हें सुरक्षा दी है।

दरअसल मनोज मुंतशिर ने अपनी जान को खतरा बताकर सुरक्षा की मांग की थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें सुरक्षा दी। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है। इसी बीच केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने फिल्म 'आदिपुरुष' के कुछ डायलॉग्स पर हो रहे हंगामे पर प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा है कि 'सीबीएफसी ने इस पर फैसला ले लिया है। फिल्म के निर्देशक और लेखक ने डायलॉग्स बदलने की बात कही है। किसी को किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है।'

ये भी पढ़ें: 

नीतीश कुमार को झटका! हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा- समर्थन वापसी का अपना पत्र आज शाम राज्यपाल को सौंपेगे

MP: 2000 रुपए के लिए बेटे ने कर दी पिता की हत्या, पत्थर से सिर कुचलकर दिया वारदात को अंजाम

 

Latest India News