A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अमृतपाल सिंह की आखिरी लोकेशन पता लगी, एक महिला भी हिरासत में ली गई, सामने आया IGP का बयान

अमृतपाल सिंह की आखिरी लोकेशन पता लगी, एक महिला भी हिरासत में ली गई, सामने आया IGP का बयान

'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की आखिरी लोकेशन के बारे में जानकारी मिल गई है। IGP सुखचैन सिंह गिल ने उसकी आखिरी लोकेशन के बारे में बताया है।

Amritpal Singh- India TV Hindi Image Source : AMRITPAL SINGH(FILE), IGP SUKHCHAIN(ANI) अमृतपाल सिंह और IGP सुखचैन सिंह गिल

नई दिल्ली:  'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस पूरी कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक वो पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। इस बीच अमृतपाल की आखिरी लोकेशन मिल गई है और इस बात का खुलासा IGP सुखचैन सिंह गिल ने किया है।

IGP सुखचैन सिंह गिल ने बताया, 'पुलिस अमृतपाल सिंह की खोज कर रही है। हमें पता चला है कि इसका आखिरी स्थान हरियाणा में है। हमने बलजीत कौर नाम की महिला को हिरासत में लिया है। अमृतपाल कुरुक्षेत्र में इस महिला के घर में रुका था और यह लोग पिछले 2.5 साल से संपर्क में थे।'

गिल ने बताया, 'हम केंद्र की सारी एजेंसियों के साथ संपर्क में हैं। जितनी भी गतिविधियां और परिस्थितियां हैं, उससे यही साबित हो रहा है कि वह राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है। हमारे पास जितने साक्ष्य आए हैं उससे साबित होता है कि उसका संपर्क सीमा पार (लोगों) से था।'

अमृतपाल की पत्नी के भी सामने आए आतंकी कनेक्शन

इससे पहले अमृतपाल की पत्नी के भी आतंकी कनेक्शन सामने आ चुके हैं। दरअसल पंजाब पुलिस की जांच का दायरा अमृतपाल के घर तक पहुंच चुका है। पुलिस ने कल अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव में अमृतपाल की मां से करीब एक घंटे पूछताछ की थी। इस दौरान पुलिस ने अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर से भी काफी देर तक सवाल जवाब किए थे। ऑपरेशन अमृतपाल के दौरान उसकी NRI पत्नी किरणदीप कौर बेनकाब हो गई। पुलिस को किरणदीप कौर का बब्बर खालसा इंटरनेशनल जैसे आतंकी संगठन से कनेक्शन मिला है।

जानकारी मिली है कि अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर NRI है। वो बब्बर खालसा की एक्टिव मेंबर है। किरणदीप बब्बर खालसा के लिए फंड जुटाती है। 2020 में उसे और 5 लोगों को बब्बर खालसा के लिए पैसे जुटाने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था। अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर ब्रिटेन से खालिस्तान मूवमेंट के लिए फंडिंग कर रही थी।

ये भी पढ़ें- 

अमृतपाल सिंह 158 विदेशी खातों से ले रहा था फंडिंग, केवल 28 अकाउंट से आए 5 करोड़

प्रयागराज शूटआउट: साजिश में शामिल थे पुलिसकर्मी! STF ने ट्रेस किए कॉल तो हुआ बड़ा खुलासा

 

Latest India News