A
Hindi News भारत राष्ट्रीय आंध्र में उगादी उत्सव समारोह के दौरान हादसा, बिजली का करंट लगने से 13 बच्चे घायल

आंध्र में उगादी उत्सव समारोह के दौरान हादसा, बिजली का करंट लगने से 13 बच्चे घायल

आंध्र प्रदेशके कुरनूल जिले के चिन्ना तेकुर गांव में उगादी उत्सव समारोह के दौरान बिजली का करंट लगने से कम से कम 13 बच्चे घायल हो गए।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

आंध्र प्रदेशके कुरनूल जिले से दुखद घटना सामने आई है। यहां के चिन्ना तेकुर गांव में उगादी उत्सव समारोह के दौरान बिजली का करंट लगने से कम से कम 13 बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी कुरनूल ग्रामीण पुलिस स्टेशन के सर्किल इंस्पेक्टर किरण कुमार ने दी।

करेंट लगने से युवक की मौत

वहीं, बिहार के शेखपुरा में गुरुवार को कोसुंभा थाना क्षेत्र के ढेवसा गांव में बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक ढेवसा गांव निवासी वीरेंद्र साव उर्फ वीरेन साव का पुत्र चंदन साव बताया गया है। वह पटना में रहकर घर मकान पुताई का कार्य करता था। 10 दिन पहले घर लौटा था।

युवक घर निर्माण के लिए बालू की ढुलाई कर रहा था। इस दौरान गली में टूटे विद्युत तार की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया। बाद में युवक को ग्रामीणों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

ये भी पढ़ें-

Latest India News