A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रात को शराब पीकर ईंट भट्ठे के ऊपर सोए, फिर उठे ही नहीं... ठंड से बचने की कवायद में गई 3 लोगों की जान

रात को शराब पीकर ईंट भट्ठे के ऊपर सोए, फिर उठे ही नहीं... ठंड से बचने की कवायद में गई 3 लोगों की जान

बलरामपुर के खजूरी गांव निवासी राजदेव ने अपने खेत में लगभग 25 हजार ईंट बनाई था। रविवार को उसने अपने परिवार के सदस्यों के सहयोग से ईंटों को पकाने के लिए एकत्र किया और भट्ठा बनाकर उसमें आग लगा दी।

ईंट भट्ठे पर सो रहे...- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA ईंट भट्ठे पर सो रहे मालिक समेत तीन लोगों की दम घुटने से मौत

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में ईंट भट्ठे पर सो रहे भट्ठा मालिक समेत 3 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों में जीजा, साला और उनका एक रिश्तेदार युवक शामिल है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गणेश मोड़ पुलिस चौकी के अंतर्गत खजुरी गांव में ईंट भट्ठा के ऊपर सो रहे भट्ठा मालिक 28 वर्षीय राजदेव चेरवा और दो अन्य ग्रामीण 42 वर्षीय बनवा चेरवा और 19 साल के अनुज चेरवा की मौत हो गई।

जानिए क्या है पूरा मामला
खजूरी गांव निवासी राजदेव ने अपने खेत में लगभग 25 हजार ईंट बनाई था। रविवार को उसने अपने परिवार के सदस्यों के सहयोग से ईंटों को पकाने के लिए एकत्र किया और भट्ठा बनाकर उसमें आग लगा दी। रात में नशे की हालत में राजदेव, अजय, बनवा और अनुज ठंड से बचने के लिए ऊंचे ईंट भट्ठे के ऊपर सो गए। रात लगभग 2 बजे जब अजय ईंट भट्ठा से नीचे गिर गया तब उसकी नींद खुली। इसके बाद उसने जब अन्य साथियों को जगाने का प्रयास किया, तो वे नहीं जागे। बाद में उसने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी।

यह भी पढ़ें-

ग्रामीणों से घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना हुआ। पुलिस के पहुंचने से पहले ही तीनों की मौत हो चुकी थी। बाद में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को आशंका है ग्रामीण नशे की हालत में ईंट भट्ठे के ऊपर सो गए थे और धुंए के कारण दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

Latest India News