A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सीनियर BJD नेता प्रसन्ना आचार्य का हुआ एक्सीडेंट, ट्रक से टकराई कार; गंभीर रूप से हुए घायल

सीनियर BJD नेता प्रसन्ना आचार्य का हुआ एक्सीडेंट, ट्रक से टकराई कार; गंभीर रूप से हुए घायल

प्रसन्ना आचार्य भुवनेश्वर से संबलपुर जा रहे थे और इसी दौरान उनकी कार ऑक्सीजन लेकर जा रहे एक टैंकर से टकरा गई। आचार्य और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Prasanna Acharya- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO वरिष्ठ बीजेडी नेता प्रसन्ना आचार्य

भुवनेश्वर: ओडिशा के संबलपुर जिले में घटित एक दर्दनाक सड़क हादसे में बीजू जनता दल (BJD) के उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद प्रसन्ना आचार्य घायल हुए है। प्रसन्ना आचार्य की कार एक ट्रक से टकरा गई जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि यह हादसा रैदाखोल में बालाडीह के समीप बृहस्पतिवार देर रात करीब 1 बजे हुआ।

प्रसन्ना आचार्य और निजी सुरक्षा अधिकारी अस्पताल में भर्ती

प्रसन्ना आचार्य भुवनेश्वर से संबलपुर जा रहे थे और इसी दौरान उनकी कार ऑक्सीजन लेकर जा रहे एक टैंकर से टकरा गई। आचार्य और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि उनके चालक को मामूली चोटें आई हैं। संबलपुर के पुलिस अधीक्षक मुकेश भामु ने बताया कि आचार्य और उनके पीएसओ दोनों की हालत खतरे से बाहर है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए विमान से भुवनेश्वर लाया जाएगा।

हिरासत में ट्रक चालक

डॉक्टर ने बताया कि आचार्य को सिर, नाक, ठोड़ी और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। इस बीच, पुलिस ने ट्रक के चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। (भाषा)

यह भी पढ़ें-

Latest India News