A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कल खुलेंगे गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट, चारधाम यात्रा का आगाज; बारिश-बर्फबारी से बढ़ी टेंशन

कल खुलेंगे गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट, चारधाम यात्रा का आगाज; बारिश-बर्फबारी से बढ़ी टेंशन

ऋषिकेश में आयोजित 'ऋषिकेश से चारधाम यात्रा-2023' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने श्रद्धालुओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया और चारों धामों के देवी-देवताओं- बाबा केदार, बदरीविशाल, मां गंगोत्री और मां यमुनोत्री से पिछले साल की तरह इस साल भी यात्रा के धूमधाम एवं कुशलतापूर्वक संपन्न होने की प्रार्थना की।

chardham yatra 2023- India TV Hindi Image Source : PTI पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

देहरादून: करीब 6 महीने के अंतराल के बाद अक्षय तृतीया के पर्व पर शनिवार को गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पवित्र यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की बसों को शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गढ़वाल हिमालय के चारधामों में से दो अन्य धाम, केदारनाथ के कपाट 25 अप्रैल को और बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। हालांकि, रुक-रुक कर हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण यात्रियों को परेशानी भी आ रही है। लेकिन, दूसरी ओर तीर्थ यात्रियों के उत्साह में कोई कमी नहीं है।

ऋषिकेश में आयोजित 'ऋषिकेश से चारधाम यात्रा-2023' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने श्रद्धालुओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया और चारों धामों के देवी-देवताओं- बाबा केदार, बदरीविशाल, मां गंगोत्री और मां यमुनोत्री से पिछले साल की तरह इस साल भी यात्रा के धूमधाम एवं कुशलतापूर्वक संपन्न होने की प्रार्थना की।

उन्होंने कहा कि इस बार सरकार की तरफ से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत में 'हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा' करने का भी निर्णय लिया गया है। चारधाम यात्रा को उत्तराखंड के​ लिए एक 'उत्सव' बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु राज्य में आते हैं जिससे रोजगार के अवसर पैदा होते हैं। उन्होंने बताया कि इस साल अभी तक 16 लाख लोगों ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है और सरकार सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक श्रद्धालु की यात्रा सुगम और शत-प्रतिशत सुरक्षित हो।

Image Source : ptiकेदारनाथ धाम

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमें पूर्ण विश्वास है कि इस साल की चारधाम यात्रा पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी। राज्य सरकार सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ है। हमारा प्रयास रहेगा कि यात्रा समाप्ति के बाद घर लौटने वाला प्रत्येक श्रद्धालु देवभूमि उत्तराखंड में बिताए समय की स्वर्णिम यादों को साथ लेकर जाए।’’ कोविड-19 के कारण दो साल के अंतराल के बाद पिछले साल पूरी तरह से शुरू हुई चारधाम यात्रा में रिकार्ड 47 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आए थे। राज्य सरकार को इस बार यह संख्या और बढने की उम्मीद है।

Image Source : ptiकेदारनाथ धाम

उन्होंने श्रद्धालुओं से यात्रा के दौरान अपने ठहरने और भोजन का बिल अवश्य लेने तथा ही स्थानीय उत्पादों की अधिक से अधिक खरीदारी करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से यात्रा के दौरान सफाई का विशेष ध्यान रखने का आग्रह भी किया। इस बीच, उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री मंदिर और यमुनोत्री मंदिर के खुलने की तैयारियां शुरू हो गयीं जहां धामों को फूलों से सजाया जा रहा है। हवन और वैदिक मंत्रोच्चार के बाद शनिवार दोपहर बाद 12:35 पर गंगोत्री के कपाट खुलेंगे जबकि 12:41 पर यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे। दोनों धामों में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है।

Latest India News