A
Hindi News भारत राष्ट्रीय एक बार नहीं बार-बार चढ़ाई कार, छत्तीसगढ़ में बेजुबान कुत्ते के साथ क्रूरता का VIDEO वायरल

एक बार नहीं बार-बार चढ़ाई कार, छत्तीसगढ़ में बेजुबान कुत्ते के साथ क्रूरता का VIDEO वायरल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से कुत्ते को गाड़ी से कुचलने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति अपनी एसयूवी गाड़ी से एक कुत्ते के ऊपर बार-बार गाड़ी चढ़ा रहा है।

cctv video- India TV Hindi Image Source : CCTV VIDEO GRAB छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से कुत्ते को कुचलने का वीडियो वायरल

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सरकंडा इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक बेजुबान कुत्ते पर एक शख्स गाड़ी चढ़ा रहा है। स्कॉर्पियो सवार को जब इतने से भी तसल्ली नहीं हुई तो इसने गाड़ी को आगे पीछे कर कुत्ते को मारने की कोशिश भी की। ये पूरी घटना वहीं पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ये वीडियो जो भी देख रहा है, उसके होश उड़ जा रहे हैं।

पीडब्लूडी विभाग के कर्मचारी की है गाड़ी
इस घटना का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कुछ पशु प्रेमियों तक भी पहुंचा। इसके बाद मामले में पशु प्रेमी वाहन चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो यह घटना रपटापार चाटीडीह के बधू मौर्य कांप्लेक्स के आसपास की है। बताया जा रहा है कि ये वाहन पीडब्लूडी विभाग में पदस्थ किसी कर्मचारी से ताल्लुक रखता है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने खासा तूल पकड़ा हुआ है। 

पुलिस को नहीं मिली कोई लिखित शिकायत
मामले में जहां पशु प्रेमी कर्रवाई की मांग कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ एनजीओ भी सक्रिय हो गए हैं। मामला सरकंडा थाने तक पहुंचा है लेकिन पुलिस के लिए सबसे बड़ी उलझन ये है कि कुत्ते के मालिक ने अब तक कोई शिकायत थाने में नहीं की है। कानूनी उलझनों के बीच पुलिस फिलहाल शिकायत का इंतजार कर रही है।

सड़कों पर प्रदर्शन की तैयारी में लोग
वहीं इस वीडियो के सामने के आने के बाद से पशु प्रेमियो में वाहन चालक के खिलाफ जबरजस्त आक्रोश है। फिलहाल इस मामले को लेकर लोग सड़कों पर प्रदर्शन की तैयारी में जुटे हुए हैं। बरहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और पर्याप्त साक्ष्य और कुत्ते के मालिक को शिकायत का इंतजार कर कार्यवाही की बात कह रही है। फिलहाल बताया जा रहा है कि इस अमानवीय घटना से कुत्ता बुरी तरह घायल हो गया है और उसका इलाज मालिक घर में ही करवा रहे हैं।

(रिपोर्ट- सिकंदर खान) 

ये भी पढ़ें-

शरद पवार अपने विधायकों का बनवा रहे 'वफादारी सर्टिफिकेट', स्टांप पेपर पर मांगा शपथ पत्र 

अजित पवार को बड़ा झटका, विधायक अशोक पवार ने साथ छोड़कर शरद कैंप ज्वाइन किया
 

Latest India News