A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट में बवाल, यात्री-क्रू मेंबर में हुई मारपीट, लौटा विमान

दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट में बवाल, यात्री-क्रू मेंबर में हुई मारपीट, लौटा विमान

दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरी एयर इंडिया की एक फ्लाइट में यात्री और क्रू मेंबर के बीच धक्का-मुक्की की घटना सामने आई है। इसके बाद फ्लाइट को आनन-फानन में वापस दिल्ली में लैंडिंग कराई गई।

एयर इंडिया की फ्लाइट में हंगामा- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE एयर इंडिया की फ्लाइट में हंगामा

विमान में हंगामा का एक और मामला सामने आया है। दरअसल, दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरी एयर इंडिया की एक फ्लाइट में यात्री और क्रू मेंबर के बीच धक्का-मुक्की की घटना सामने आई है। इसके बाद फ्लाइट को आनन-फानन में वापस दिल्ली में लैंडिंग कराई गई। एयरलाइन ने घटना को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज की है। फ्लाइट में सवार यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही रोका गया है।

'चेतावनी के बावजूद यात्री ने हंगामा जारी रखा'

एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा, "दिल्ली से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-111 में एक यात्री के गंभीर बेकाबू रवैये के चलते प्रस्थान के तुरंत बाद दिल्ली लौट आई। मौखिक और लिखित चेतावनी के बावजूद यात्री ने हंगामा जारी रखा, जिसमें केबिन क्रू के दो सदस्यों को शारीरिक चोटें भी आईं। पायलट इन कमांड ने दिल्ली लौटने का फैसला किया और लैंडिंग के बाद यात्री को सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया।"

यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है: एयरलाइन 

एयरलाइन ने अपने बयान में आगे कहा, "पुलिस में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। एयर इंडिया में सवार सभी लोगों की सुरक्षा और गरिमा हमारे लिए अहम है। हम प्रभावित केबिन क्रू के सदस्यों को हर संभव सहायता दे रहे हैं। हमें यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है। आज दोपहर लंदन के लिए उड़ान के समय में बदलाव किया गया है।"

ये भी पढ़ें-

जब तक जिंदा हूं शराबबंदी नहीं... दारू को लेकर छत्तीसगढ़ के मंत्री ने दिया बड़ा बयान, कही ये बातें

VIDEO: अकोला में बारिश ने बरपाया कहर, मंदिर में टिन शेड पर गिरा पेड़, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

गौरतलब है कि एयर इंडिया की फ्लाइट ने आज सोमवार की सुबह 6:35 बजे दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। कुछ ही देर बाद ही एक यात्री ने फ्लाइट में मारपीट शुरू कर दी। क्रू मेंबर के साथ भी मारपीट की गई, जिसमें दो लोगों को चोटें आईं। यात्री को काबू नहीं होता देख पायलट ने फ्लाइट को दिल्ली वापस लाने का फैसला किया।

Latest India News