A
Hindi News भारत राष्ट्रीय India TV Samvaad Budget 2023: अगले 25 सालों में भारत को विकसित देश बनाने वाला बजट है: पीयूष गोयल

India TV Samvaad Budget 2023: अगले 25 सालों में भारत को विकसित देश बनाने वाला बजट है: पीयूष गोयल

पीयूष गोयल ने कहा, 'विपक्ष के कुछ स्टैंडर्ड डायलॉग्स होते हैं, जैसे इसमें गरीबों के लिए कुछ नहीं है, मिडिल क्लास के लिए कुछ नहीं है। उनको ध्यान ही नहीं आ रहा है कि यह बजट 140 करोड़ लोगों को समर्पि है।'

इंडिया टीवी संवाद बजट में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल- India TV Hindi Image Source : INDIA TV इंडिया टीवी संवाद बजट में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

नई दिल्ली: इंडिया टीवी संवाद बजट में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बजट 2023 की जमकर सराहना करते हुए इसे विकसित भारत की आधारशिला तैयार करने वाला बजट बताया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बहुआयामी बजट को देखकर विपक्ष हक्का-बक्का रह गया है और इसीलिए वह इस बार भी वही रटे-रटाए डायलॉग मार रहा है जो वह हर बार मारता आया है। पीयूष गोयल ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पेश किए गए इस बजट में सभी के लिए कुछ न कुछ है।

'बजट में आलोचना करने लायक कुछ भी नहीं'

इंडिया टीवी संवाद बजट के मंच पर सौरव शर्मा के सवालों के जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'मुझे लगता है कि विपक्ष को थोड़ी मेहनत करनी चाहिए। जितना दायरा इस बार के बजट ने कवर किया है, जितनी स्पष्ट और दिशा इस बजट की रही है, इस बजट में जो विजन है, अगर विपक्ष इस बजट को गहराई से देखे तो उसे समझ में आ जाएगा कि इसमें आलोचना के लायक कुछ भी नहीं है।'

'शायद ही कोई होगा जिसे यह बजट न छूता हो'

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, 'इस बजट में किसी के ऊपर टैक्स का बोझ नहीं बढ़ाया गया है और लगभग हर वर्ग को कुछ न कुछ छूट मिली है। जब मैंने इसका आंकलन किया तो लगभग 140 करोड़ की जनसंख्या में शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसको यह बजट न छूता हो। तो मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री जी और वित्त मंत्री जी ने जिस प्रकार का विजन दिया है, यह वास्तव में तारीफ के काबिल है और विपक्ष हक्का-बक्का रह गया है।'

'विकसित भारत की आधारशिला रखने वाला बजट'

एक सवाल के जवाब में पीयूष गोयल ने कहा, 'विपक्ष के कुछ स्टैंडर्ड डायलॉग्स होते हैं, जैसे इसमें गरीबों के लिए कुछ नहीं है, मिडिल क्लास के लिए कुछ नहीं है। उनको ध्यान ही नहीं आ रहा है कि यह बजट 140 करोड़ लोगों को समर्पि है। इस बजट में एक तरफ गरीबों के लिए मुफ्त में अनाज है, वहीं उद्योगों को लिए भी कुछ न कुछ है। इसमें अगले 25 सालों में भारत को विकसित देश बनाने की आधारशिला बनाने पर ध्यान दिया गया है।'

ये भी पढ़ें

India TV Samvaad Budget 2023: मोदी जी से पहले घोषणाएं ज्यादा होती थीं काम कम होता था, अब ट्रेनें गिनना छोड़ दें और एन्जॉय करें: अश्विनी वैष्णव

India TV Samvaad Budget 2023: बजट में महिलाओं, सामान्य लोगों के लिए कुछ नहीं, किसानों को थमाया झुनझुना: रणदीप सिंह सुरजेवाला

 

 

 

Latest India News