Friday, April 19, 2024
Advertisement

India TV Samvaad Budget 2023: बजट में महिलाओं, सामान्य लोगों के लिए कुछ नहीं, किसानों को थमाया झुनझुना: रणदीप सिंह सुरजेवाला

"हम बस इतना पूछ रहे हैं कि जब अडानी का शेयर गिर गया तो क्या ये पैसा वापस आएगा या लोगों का पैसा डूब जाएगा? 21 जनवरी को LIC ने जो पैसा अडानी ग्रुप में लगा रखा है उसकी इनवेस्ट वेल्यू 74 हजार करोड़ रुपये थी। 22 जनवरी से 2 फरवरी तक उसकी वेल्यू 30 हजार करोड़ कम हो गई।'

Shashi Rai Written By: Shashi Rai @km_shashi
Updated on: February 03, 2023 23:38 IST
इंडिया टीवी संवाद में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV इंडिया टीवी संवाद में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला

इंडिया टीवी संवाद में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि ना ये बजट किसानों के लिए है, ना ये बजट युवाओं के लिए है। और ना ही यह बजट गरीबों के लिए है। बजट का फायदा अमीरों को होगा। इस बजट में महिलाओं, सामान्य लोगों के लिए कुछ नहीं है। सुरजेवाला ने कहा कि किसान की बात वो करते हैं जो किसानी करते ही नहीं। किसानों को 6 हज़ार का झुनझुना थमा दिया गया है।

अडानी को लेकर कही ये बात

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला से पूछा गया कि राजस्थान में 50 हजार करोड़ का सोलर कान्ट्रेक्ट मिला था, पंजाब में जब कांग्रेस की सरकार थी तब 6 हजार करोड़ का बिजली कॉन्ट्रेक्ट अडानी को दिया था, महाराष्ट्र में डिजीपोर्ट दिया गया था लेकिन अब अडानी को लेकर इतनी शंका क्यों है? इसपर सुरजेवाला ने कहा कि कोई भी उद्योगपति भारत में कहीं भी अपना व्यवसाय कर सकता है। दिकक्त तब है जब वह कारोबारी फ्रॉड करे या लोगों के पैसे को खुर्द-बुर्द करे।

'अडानी का शेयर गिरने पर लोगों का पैसा आएगा?'  

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हंडिनबर्ग की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर कॉरपोरेट फ्रॉड, राउड ट्रिपिंग काले धन को सफेद करने के आरोप लगाए गए हैं। स्टेट बैंक और दूसरे बैंकों ने 82 हजार करोड़ का लोन अडानी ग्रुप को दे रखा है। हम बस इतना पूछ रहे हैं कि जब अडानी का शेयर गिर गया तो क्या ये पैसा वापस आएगा या लोगों का पैसा डूब जाएगा? 21 जनवरी को LIC ने जो पैसा अडानी ग्रुप में लगा रखा है उसकी इनवेस्ट वेल्यू 74 हजार करोड़ रुपये थी। 22 जनवरी से 2 फरवरी तक उसकी वेल्यू 30 हजार करोड़ कम हो गई।      

ये भी पढ़ें

India TV Samvaad Budget 2023: अगले 25 सालों में भारत को विकसित देश बनाने वाला बजट है: पीयूष गोयल

India TV Samvaad Budget 2023: पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने दिया संकेत, 'और जरूरतमंद तबकों को मिल सकती है LPG सब्सिडी'

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement