A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पंजाब में इंटरनेट को लेकर नए आदेश जारी, इन जिलों में दोपहर 12 बजे से सेवाएं बहाल

पंजाब में इंटरनेट को लेकर नए आदेश जारी, इन जिलों में दोपहर 12 बजे से सेवाएं बहाल

पंजाब सरकार ने इंटरनेट को लेकर नए आदेश जारी किए हैं। नए आदेश के मुताबिक, पंजाब के कुछ जिलों में इंटरनेट सेवा आज मंगलवार दोपहर 12 बजे से बहाल कर दिया जाएगा।

अमृतपाल सिंह मामला- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO अमृतपाल सिंह मामला

खालिस्तान समर्थक और पंजाब में 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई के तहत 18 मार्च से राज्य में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। इस बीच, पंजाब सरकार ने इंटरनेट को लेकर नए आदेश जारी किए हैं। नए आदेश के मुताबिक, पंजाब के कुछ जिलों में इंटरनेट सेवा आज मंगलवार दोपहर 12 बजे से बहाल कर दिया जाएगा। हालांकि, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर, मोहाली और सब डिविजन अजनाला में 23 मार्च तक इंटरनेट बंद रहेगा। 

सार्वजनिक सुरक्षा के हित में इंटरनेट बंद

पंजाब सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर, सब-डिवीजन अजनाला जिलों में सभी मोबाइल इंटरनेट, सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं, (वॉयस कॉल को छोड़कर) निलंबित रहेंगी। अमृतसर में वाईपीएस चौक और एयरपोर्ट रोड दोनों से सटे एसएएस नगर में भी 23 मार्च (12:00 बजे) तक सार्वजनिक सुरक्षा के हित में इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया गया है। 

अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई जारी

गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह को लेकर चलाए जा रहे अभियान और पंजाब में शांति व्यवस्था को बनाए रखने का हवाला देते हुए प्रदेश भर में पिछले 3 दिनों से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं। पंजाब पुलिस लगातार 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी की कोशिशें कर रही है। इसके साथ ही पुलिस उसके समर्थकों पर भी लगातार शिकंजा कसती जा रही है।

मर्सिडीज, ब्रेजा और फिर बाइक, पुलिस से बचने के लिए बार-बार गाड़ी बदली... भागते हुए अमृतपाल का नया VIDEO आया सामने

CM अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी, पूछा- हम दिल्लीवालों से क्यों नाराज हैं?

 

Latest India News