A
Hindi News भारत राजनीति राहुल गांधी के बाद अब तेजस्वी यादव से मिलेंगे आदित्य ठाकरे, पटना के लिए हुए रवाना, सियासी हलचल तेज

राहुल गांधी के बाद अब तेजस्वी यादव से मिलेंगे आदित्य ठाकरे, पटना के लिए हुए रवाना, सियासी हलचल तेज

आदित्य ठाकरे और तेजस्वी यादव की मुलाकात की खबर से बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए एक कदम के रूप में इस मुलाकात को देखा जा रहा है

Aditya Thackeray- India TV Hindi Image Source : PTI आदित्य ठाकरे

पटना: शिवसेना-यूबीटी नेता और महा विकास अघाड़ी सरकार में पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे आज पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे। ठाकरे मुंबई से पटना के लिए निकल चुके हैं। आदित्य ठाकरे ने बताया कि उनकी और तेजस्वी यादव इससे पहले फोन पर कई बार बात हो चुकी है लेकिन मुलाकात पहली बार होगी। उन्होंने कहा, बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में उनकी पार्टी बहुत अच्छा काम कर रही है। जनता के लिए , किसानों के लिए, पर्यावरण के लिए उसी पर बातचीत करने के लिए में बिहार में तेजस्वी यादव से मिलने जा रहा हूं।

'मेरी और तेजस्वी  की बैठक को कोई थर्ड फ्रंट ना माने'
ठाकरे ने आगे कहा, ''तेजस्वी यादव और मेरी उम्र लगभग समान ही है इसलिए विचार एक जैसे हो सकते हैं। जब तेजस्वी यादव बिहार में विपक्ष में थे और हम महाराष्ट्र मे सत्ता में थे तब भी मेरी और तेजस्वी की फोन पर बातचीत होती थी। मेरी और तेजस्वी यादव की बैठक को कोई थर्ड फ्रंट ना माने।''

विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए होगी मुलाकात?
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए एक कदम के रूप में इस मुलाकात को देखा जा रहा है। आदित्य ठाकरे और तेजस्वी यादव की मुलाकात की खबर से बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। हालांकि पार्टी नेताओं का कहना है कि आदित्य की तेजस्वी से यह निजी मुलाकात होगी, इसका किसी भी तरह से राजनीतिक उद्देश्य नहीं है। आदित्य ठाकरे के साथ पार्टी सचिव अनिल देसाई और एक अन्य सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी होंगी।

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे आदित्य
हाल ही में आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शिरकत की थी। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी भगवा दल के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की पहल की थी।

Latest India News